14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सद्भावना और भाईचारे का रास्ता दिखाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने हरीझंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया।

2 min read
Google source verification
independance day

सद्भावना और भाईचारे का रास्ता दिखाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

कांकेर. छग. मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने हरीझंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि विश्व में हमारे देश की सद्भावना, भाईचारे का रास्ता गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि भारत की एकता अखंडता तथा सुदृढ़ता के लिए काम करना और भारत की विश्व में पहचान बनाना हम सबका नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है।

READ MORE: 72वां स्वतंत्रता दिवस: CM रमन ने फहराया झंडा, प्रदेशवासियों को दिया स्वतंत्रता दिवस का संदेश

वे आज स्थानीय नरहरदेव स्कूल मैदान में जिला प्रशासन खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में आजादी की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष हलधर साहू ने भी कार्यक्रम को संबंधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, एल्डरमेन, देवेंद्र भाऊ, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, संयुक्त कलक्टर सीएल मार्कंडेय, एसडीएम भारती चंद्राकर, डिप्टी कलक्टर सीएल ओंटी, उमाशंकर बंदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ाई, उप पुलिस निरीक्षक अमृत कुजुर, एसडीओपी आकाश मरकाम, सहायक आयुक्त केपी ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू, सीएमएचओ डॉ. जेएल उइके, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत डीकेकुर्रेए खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवन जैन व छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।

READ MORE: इस जवान ने युद्ध में पाकिस्तान के हाजी पीर पर फहराया था तिरंगा, यह है देश के जांबाज बेटे की कहानी

पुलिस महानिरीक्षक टीआर पैकरा ने कहा कि देश को सक्षम और मजबूत बनाने देश के लोगों में एकता की भावना आवश्यक है। कलक्टर रानू साहू ने युवा कल्याण के तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता दौड़ को सफल बनाने जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों मीडिया सहित सभी का आभार जताते हुए कहा कि भारत की भावी पीढ़ी को एकता के महत्व का अहसास तथा देश की आजादी में भारत के वीर सपूतों के बलिदान की जानकारी देने स्वतंत्रता दौड़ के आयोजन का मुख्य उद्देश है।