28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नदी में आया बाढ़, रपटा के ऊपर बह रहा पानी, देर रात तक जलस्तर कम होने का करते रहे इंतजार

CG News: रपटा पार करने के लिए लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। इस चक्कर में रात हो गई। कई घंटे इंतजार के बाद रात में जब जलस्तर कम हुआ तब कहीं जाकर लोग रपटा पार कर सके।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: नदी में आया बाढ़, रपटा के ऊपर बह रहा पानी, देर रात तक जलस्तर कम होने का करते रहे इंतजार

नदी में आया बाढ़ रपटा के ऊपर बह रहा पानी (Photo Patrka)

CG News: कवर्धा में बाढ़ आने से लोगों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। रपटा पानी में डूब जाता है। ग्रामीणों को आवागमन के लिए जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ता है। पंडरिया ब्लाक के उपतहसील कुकदुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटपुटा के आश्रित गांव ढोलढोली के पास रपटा बना है। इसी रस्ते से वनांचल ग्राम सेंदुरखार, भेलकी, देवान पटपर, भाकुर, सेजाडीह, पीपर टोला, लिहाटोला, छीनीडीह, अमिदा, तेलियापानी धोबे के साथ मध्यप्रदेश के वनांचल ग्राम धुरकुटा, तातर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना होता है।

स्थानीय लोगों के अलावा मध्यप्रदेश के व्यापारी भी इसी रपटा से आवागमन करते हैं लेकिन रपटा के ऊपर से पानी बहने के कारण किसान, व्यापारी और विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। सोमवार को ऐसी ही परेशानी सैकड़ों ग्रामीणों को उठानी पड़ी। एकाएक नदी पर बाढ़ आया गया, जिसके चलते रपटा के ऊपर से पानी बहने लगा। इसके कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। रपटा पार करने के लिए लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। इस चक्कर में रात हो गई। कई घंटे इंतजार के बाद रात में जब जलस्तर कम हुआ तब कहीं जाकर लोग रपटा पार कर सके।

नदी पर यह स्थिति केवल इस वर्ष की नहीं बल्कि हर वर्ष बनती है। बाढ़ के कारण सैकड़ों किसान, व्यापारी व अन्य राहगीरों को बरसात में बाढ़ आने पर इसी तरह से कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। मुय परेशान तब होती है जब प्रसव और गंभीर मरीजों को लाना ले जाना होता है। दूसरा रास्ता भी नहीं जिससे कि लोग आवागमन कर सके। ऐसे में इस रपटा के अलावा एक पुलिया भी होना चाहिए ताकि बरसात के समय इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े।