24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत के बीचों – बीच निकल रहा था अद्भुत तरीके से पानी, सबने देखकर कहा – ये हमारी गंगा मईया है

इस वीडियो में बिना मोटर पंप के खेत से पानी निकल रहा है। जो इलाके सहित जिले भर मे चर्चा का विषय बना हुआ।

2 min read
Google source verification
viral video

खेत के बीचों - बीच निकल रहा था अद्भुत तरीके से पानी, सबने देखकर कहा - ये हमारी गंगा मईया है

इंदौरी. आज कल तरह तरह के हैरान कर देने वाले वीडियो और ऑडिओ देखने सुनने मिलना आम बात है।एक ऐसा ही वीडियो गांव पनेका से सामने आया है।इस वीडियो में बिना मोटर पंप के खेत से पानी निकल रहा है। जो इलाके सहित जिले भर मे चर्चा का विषय बना हुआ। गांव वाले इसे गंगा का स्वरुप भी मान रहे है। वायरल विडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही सगे संबंधी से पुख्ता जानकारी ले रहे हैं। आइए देखते है वो वीडियो...

ऐसे हुई जानकारी

रतन साहू एक किसान है जो खेती किसानी कर अपने व परिवार का खर्चा चलाता है। इसी के लिए वह खरपतवार निंदाई करने अपने खेत गया था। तभी उसने देखा कि खेत के एक हिस्से से पानी निकल रहा है। कुछ देर तक तो वह कुछ समझ नही पाया और चुपचाप घर आ गया। दूसरे दिन भी उसे यहीं नजारा देखने को मिला। जब इसकी भनक गांव वालों को लगी तो बात फैलने लगी।

यह वायरल वीडियो बीते चार पांच दिनों से जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी मिलने पर पत्रिका की टीम इसकी हकीकत जानने गांव पहुंची । पत्रिका की जांच में वीडियो सही पाया गया। यह नजारा पनेका के बहारा खार स्थित रतन साहू के करीब तीस डिसमील खेत का है, जिसमें न बोरवेल्स है न कोई अन्य पानी का साधन।अब 5 दिन बीत जाने के बाद खेत पानी से लबालब हो गया है।साथ ही धीरे धीरे आसपास के खेत में भी यह पानी फैलने लगा है। इसे देखने आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

गांव में इस तरह का नजारा देख कर गांव वालों में तरह तरह की बातें होने लगी। ग्राम पनेका सहित आसपास गांव के लोग इसे गंगा मैय्या की रुप मानकर पूजा कर रहे हैं। नारियल, फूल पान, अगरबती व पैसा अर्पण करने लगे। वहीं कई लोग इसे किसी मोटर पंप मिलने का कारण मान रहे हैं। बिना जलस्रोत के लगातार पानी निकलना संभव नहीं है।