23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इस जिले में 1 करोड़ से बनेगा वॉकिंग ट्रैक, डिप्टी CM शर्मा ने किया भूमिपूजन, मिलेगी ये सुविधा!

Kawardha News: उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 131 लाभान्वित को आवास स्वीकृति पत्रक प्रदान किया। उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नगर पालिका कवर्धा के 23 कर्मचारियों को सम्मानित किया।

2 min read
Google source verification
डिप्टी CM शर्मा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

डिप्टी CM शर्मा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 131 लाभान्वित को आवास स्वीकृति पत्रक प्रदान किया। उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नगर पालिका कवर्धा के 23 कर्मचारियों को सम्मानित किया। वहीं 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वॉकिंग ट्रैक निर्माण का भूमिपूजन किया।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा वीर सावरकर भवन कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में करपात्री स्कूल से लेकर जिला पंचायत होते हुए बीएसएनएल कार्यालय से होते हुए पीजी कॉलेज तक पीजी कॉलेज से होते हुए करपात्री स्कूल तक 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग ट्रैक निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 131 लाभान्वित हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक का वितरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नगर पालिका कवर्धा के 23 कर्मचारियों का सम्मान किया।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक, नगर पालिका में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य डॉ.बीरेन्द्र साहू, मनीराम साहू, नितेश अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मिलेगी ये सुविधा

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा शहर के मध्य 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वॉकिंग ट्रैक का भूमिपूजन किया गया, जो नगर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे शहरवासियों को स्वास्थ्य, फिटनेस के लिए सीधी सुविधा मिलेगी। यह ट्रैक कवर्धा की अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करेगा और नागरिकों को एक स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित वातावरण में चलने की सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मी हमारे समाज के ऐसे नायक हैं जो बिना किसी प्रचार के निस्वार्थ भाव से समाज को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यपूर्ण बनाए रखने में जुटे रहते हैं।