14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: भगवान भोलेनाथ को खून से नहलाने के चक्कर में गया जेल, दो साथियों के साथ युवक गिरफ्तार

CG Crime: शिवमंदिर के बाहर अपने हाथ की नस काटकर शिवलिंग के पास जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे गांव वालों ने रोक लिया। इस तरह भक्ति की आड़ में सनकी पना ठीक नहीं माना जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime: भगवान भोलेनाथ को खून से नहलाने के चक्कर में गया जेल, दो साथियों के साथ युवक गिरफ्तार

CG Crime: भक्ती कहे या सनकीपना जो युवक ने अपने हाथ की नस काटकर खून से भगवान भोलेनाथ को नहलाने के फेर में सलाखों के पीछे चला गया। पूरा मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखाटोला की है। जहां के रहने वाले राजा बघेल पर अपने हाथ की नस काटने का आरोप लगा है। यह महाशिवरात्रि के दिन गांव के शिवमंदिर के बाहर अपने हाथ की नस काटकर शिवलिंग के पास जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे गांव वालों ने रोक लिया। इस तरह भक्ति की आड़ में सनकी पना ठीक नहीं माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: 93 सालों से इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगता है मेला, भोलेनाथ की निकलती है बारात…

ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। नस काटने वाले युवक व उसके दो साथियों को मंदिर परिसर में बंद कर रखा गया, जिसके बाद डॉयल 112 की टीम को सूचना देकर गांव बुलाया गया। गांव वालों को यकीन नहीं था, इसलिए टीआई व एएसआई को भी गांव बुलाकर तीनों युवकों को पुलिस को सौंपा गया। गांव के लोग उनके तेज रफ्तार में बाइक चलाने से भी परेशान थे। कभी भी किसी गंभीर हादसे का डर बना रहता था।

लोहारा पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ थाना में धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय सहसपुर लोहारा में पेश किया। पुलिस ने लोगों से कहा कि ऐसे हरकत करने वालों का कभी सपोर्ट न करें। गांव में अशांति फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। कानून के हिसाब से उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। होली का त्योहार आने वाला है। गांव में आपसी भाई-चारा, प्रेम बना रहे इसका ध्यान रखना है।