
खजुराहो. नए वर्ष 2023 की पहली तारीख को सुबह से ही खजुराहो में हजारों की संख्या में दूर-दूर से पर्यटक पहुंचे। पश्चिमी मंदिर समूह में सैलानियों के आने का क्रम बड़ी-बड़ी लाइनों में शुरू होकर देर शाम तक चला। इसके पूर्व खजुराहो के आलीशान होटलों में बाहर से आये सैलानियों ने देर रात तक नाच गाकर नए वर्ष का जश्न मनाया। रात को जैसे ही घड़ी में 12 बजे वैसे ही आतिशबाजी की तेज आवाज के साथ पूरा आसमान रंगीन हो गया। सभी ने एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं और फिर सब जश्न में खो गए।
देर रात तक चला नए साल का जश्न
होटलों में मेहमानों के स्वागत के लिए आकर्षक रंगीन लाइटिंग के बीच लाइव म्यूजिक, ऑर्केस्ट्रा, डीजे डान्स, लिक्यूड ड्रिंक्स, गाला डिनर सहित अनेक कार्यक्रम हुए जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। नए वर्ष पर पर्यटन व्यवसाय भी जमकर चला। सैलानियों के अलावा स्थानीय निवासियों के मित्र, रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे। वहीं नगरीय प्रशासन ने पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखा। पर्यटकों तथा नव वर्ष मनाने आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साइलेंट झोन में केवल पैदल पथ को ही चलाया गया और दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को बमीठा मार्ग पर मेला ग्राउंड, चिल्ड्रन पार्क, राजनगर मार्ग पर फेस्टिवल ग्राउंड तथा जैन मंदिर मार्ग पर खुले स्थान पर पार्क कराया गया।
अन्य पर्यटक स्थलों पर उमड़ी भारी भीड़
नए वर्ष पर खजुराहो के अलावा आस-पास के अन्य पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। जिनमें प्रमुख रूप से कुटने आइलैंड पर अब तक की सबसे भारी भीड़ थी। साथ ही रनेह फॉल, पांडव फॉल, बेनीगंज बांध, केन घडिय़ाल सहित केन नदी के किनारों पर स्थित के मनोरम स्थलों पर भी पर्यटक जश्न मनाते दिखाई दिए। खजुराहो का शिल्पी तिराहा तथा अग्रसेन चौक पर बना नंबर 1 खजुराहो का सेल्फी प्वाइंट भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा, यहां बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली। वहीं नगर परिषद के चिल्ड्रन पार्क तथा पाहिल वाटिका परिसर में भी कई पर्यटकों ने पिकनिक मनाई। वहीं चंदेल कालीन मतंगेश्वर मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों ने भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।
देखें वीडियो-
Published on:
01 Jan 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allखजुराहो
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
