
-रेलवे ने किया गोआ एक्सप्रेस के समय में बदलाव-नांदेड़-श्रीगंगानगर के लिए दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन
खंडवा.
रेलवे ने 23 दिसंबर से गोवा एक्सपे्रस के समय में बदलाव किया है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर से निजामुद्दीन से चलकर वास्को-डी-गामा की ओर जाने वाली 02780 गोवा एक्सप्रेस अब समय से दो घंटे बाद खंडवा रेलवे स्टेशन पर आएगी। पूर्व में गोवा एक्सप्रेस सुबह 4.57 बजे खंडवा आती थी, अब समय में बदलाव के चलते 24 दिसंबर से सुबह 6.57 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
साथ ही 22 दिसंबर से नांदेड़-श्रीगंगानगर के लिए दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन भी रेलवे द्वारा शुरू किया जा रहा है। खंडवा स्टेशन पर इसके आगमन समय मे भी बदलाव किया गया है। स्टेशन रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया इस ट्रेन को चलाने की लगातार मांग की जा रही थी। इससे अकोला, हिंगोली की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। ट्रेन नंबर 02486 श्रीगंगानगर से निकलकल 23 दिसंबर से प्रति बुधवार और रविवार खंडवा दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी। पूर्व में यह ट्रेन दोपहर 3.10 बजे आती थी, अब ये 2 घंटे पहले खंडवा स्टेशन पर आएगी यहां से निकलकल रात 9.40 बजे नांदेड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02485 नांदेड़ से 24 दिसंबर से प्रति सोमवार और गुरुवार शुरू होकर इसी दिन रात 8.20 बजे खंडवा पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त इन्ही स्टेशन के बीच एक अन्य नंबर से संचालित साप्ताहिक ट्रेन नंबर 02439/40 भी चलेगी, जो खंडवा स्टेशन पर नांदेड़ की जाने के लिए प्रति शनिवार और श्रीगंगानगर की ओर जाने के लिए प्रति रविवार को परिचालन होगा।
Published on:
20 Dec 2020 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
