
15 august 2018 independence day amazing news
खंडवा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं मप्र के खंडवा जिले से भी एक नवाचार सामने आया है। यहां 15 साल की मेधावी छात्रा ने मंत्री बनकर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। कलेक्टर-एसपी ने बकायदा मंत्री बनी छात्रा की अगवानी की।
स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल खंडवा के पुलिस परेड ग्राउंड पर हुई। यहां नवाचार नजर आया। मेधावी छात्रा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। 15 अगस्त को जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास से मनाया जाएगा। परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल में कक्षा 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा अंशिका बोरगा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया तथा परेड के निरीक्षण के बाद सलामी ली। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलेक्टर विशेष गढ़पाले, एसपी रूचिवर्धन मिश्र, जिला पंचायत सीईओ डीके नागेंद्र, एएसपी महेंद्र तारणेकर सहित अन्य मौजूद थे। इसमें ये भी तय हुआ कि मुख्य कार्यक्रम में चार निजी स्कूल प्रस्तुति देंगे।
ये स्कूल इन गीतों पर देंगे प्रस्तुति
भंडारी पब्लिक स्कूल 'हम भारत के भावी रक्षक, हिंदुस्तान हमारा है...', स्कॉलर्स डेन 'पूरब से पुरवाई आई, ये संदेशा लाई...', सेंट जोंस कॉन्वेंट हासे स्कूल 'स्वर्ग से सुंदर देश हमारा...' और हॉली स्पिरिट कॉन्वेंट स्कूल 'स्वागत यहां का कल्चर है, दोस्ती यहां का उत्सव है...' पर प्रस्तुति देंगे।
आज मनाएंगे शहीद सम्मान दिवस
गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार, 14 अगस्त को सभी जिलों में जहां शहीदों के परिवार निवासरत हैं, वहां कार्यक्रम होंगे। शहीदों के परिजन को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। खंडवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम गौरीकुंज सभागार में होगा। एेसे सैनिकों की जिस स्कूल में शिक्षा-दीक्षा हुई हो, वहां पर कार्यक्रम होंगे।
सार्वजनिक भवनों में होगी प्रकाश व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों, शासकीय कार्यालयों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 तथा 15 अगस्त की रात में प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
भाषण प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी
शहीद सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में एमएलबी स्कूल में भाषण प्रतियोगिया का आयोजन हुआ। इसमें शहर के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय 'शहीदों की चिता पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा' पर विद्यार्थियों ने भाषण दिया। प्रतियोगिया में प्रथम स्थान मोतीलाल नेहरू स्कूल के छात्र मोहसिन मजहर चौहान, द्वितीय स्थान सेंट जोसफ कॉन्वेंट की तनिष्का तोमर तथा तृतीय स्थान भंडारी पब्लिक स्कूल की दिव्या राठौर ने प्राप्त किया। साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार एमएलबी की दिव्यांशी प्रजापति व उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा शिवानी गंगराड़े ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका साधना शरण, सुषमा अत्रे व उमा भाटे ने निभाई। कार्यक्रम प्राचार्य दिलीप कर्पे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव मंडलोई व संदीप जोशी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हुआ। संचालन मनीषा कास्बी ने किया व आभार प्रभारी प्राचार्य सुधा दुबे ने माना।
Published on:
14 Aug 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
