13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DJ बजाने पर आपस में भिड़े दो पक्ष, देर रात जमकर चले लाठी-डंडे, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात

तनातनी के बाद गालगोच से शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते लात - घूंसे और लाठी - डंडों से मारपीट में बदल गया।

2 min read
Google source verification
News

DJ बजाने पर आपस में भिड़े दो पक्ष, देर रात जमकर चले लाठी-डंडे, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले पदम नगर थाना इलाके की दुबे कॉलोनी में रविवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। तनातनी के बाद गालगोच से शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते लात - घूंसे और लाठी - डंडों से मारपीट में बदल गया। बताया जा रहा है कि, ये विवाद डीजे बजाने को लेकर शुरु हुआ था। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।

बताया जा रहा है कि, शहर की दुबे कॉलोनी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और कुछ युवक आपस में मारपीट करने लग गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पक्षों के बीच विवाद को शांत कराया। फिर भी दोनों पक्षों के बीच तनातनी बनी रही, जिसके चलते दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- सीमेंट से भरे कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला, दर्दनाक हादसे में पटवारी और जेल प्रहरी की मौके पर मौत


इलाके में पुलिसबल तैनात

मामले को लेकर पदम नगर थाना प्रभारी वी.के अहिरवार का कहना है कि, दुबे कॉलोनी क्षेत्र देर रात दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजकर विवाद शांत करवा दिया गया। इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे थे, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, अब पीड़ित की बहन ने लिया बड़ा एक्शन

सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो