18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर 25 सीसीटीवी कैमरे का पहरा, 19 मार्च से जचेंगी कॉपियां

भोपाल से तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे अपर संचालक बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन की तैयारियां शुरू

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 12, 2023

25 CCTV cameras guarded the evaluation of answer sheets

25 CCTV cameras guarded the evaluation of answer sheets

खंडवा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के बीच उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो गई। इस बार मूल्यांकन पर भोपाल से ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र पर हाई पॉवर के 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता की टेबल पर तीसरी आंख का पहरा होगा। इसके अलावा दो-दो सहायक मूल्यांकनकर्ता लगाए गए हैं।

समय-सीमा में रिजल्ट तैयार करने प्रक्रिया शुरू कर दी

माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार समय-सीमा में रिजल्ट तैयार करने प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा के दौरान ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ होगा। जिला मुख्यालय पर मूल्यांकन केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय में बनाया गया है। शनिवार को मूल्यांकन की तैयारी देखने भोपाल से अपर संचालक बोर्ड परीक्षा कंट्रोलर बलवंत सिंह वर्मा खंडवा पहुंचे।

तैयारियों की समीक्षा की

उन्होंने डीइओ पीएस सोलंकी और उत्कृष्ट प्राचार्य से मूल्यांकन कक्ष की अब तक तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान डीइओ ने अपर संचालक को जानकारी दी कि मूल्यांकन केंद्र पर 25 कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांगरूम, गैलरी, निर्धारित कक्ष के साथ मुख्य गेट और मूल्यांकन कक्ष के आस-पास कैमरे से निगरानी होगी।

रंगपंचमी के बाद ड्यूटी लगने लगेगी

मूल्यांकन के लिए 362 शिक्षकमूल्यांकन के लिए बोर्ड कंट्रोलर की गाइड लाइन के तहत 362 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षकों को विषयवार मूल्यांकनकर्ता बनाया गया है। तीन से चार मूल्यांकन कक्ष निर्धारित किए गए हैं। हायर सेकंडरी ओर हाई स्कूल के लिए अलग-अलग मूल्यांकनकर्ता लगाए जाएंगे। रंगपंचमी के बाद ड्यूटी लगने लगेगी। मूल्यांकन में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए, इसके लिए इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराई गई है। मंडल की ओर से यह व्यवस्था पारदर्शिता के साथ समय पर मूल्यांकन कार्य संपन्न करवाने की मंशा से कराई जा रही है।

35 कॉपियां ही जांच सकेंगे
एक शिक्षक 35 कॉपियां ही जांच सकेगाएक शिक्षक अधिकतम 35 कॉपियां ही जांच सकेंगे। मुख्य मूल्यांकनकर्ता के अलावा दो सहायक मूल्यांकनकर्ता होंगे। रेण्डम उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे।

मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी
जिले की समन्वय संस्था उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी है। मूल्यांकन की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पीएस सोलंकी, डीइओ