20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

बकरा ईद त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 475 पुलिसकर्मी तैनात

बकरा ईद का त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए 475 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इधर पुलिस असामाजिक तत्वों एवं गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है। जिले में विगत 5 वर्षों में इस प्रकार के अपराध घटित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।

Google source verification

शुक्रवार को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल और थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया गया है। थाना कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्र कहारवाड़ी, भगतसिंह चौक, मानसिंह मिल, जलेबी चौक, घंटाघर, बजरंग चौक, केवलराम चौराहा, सराफा बाजार, थाना मोघट रोड के संवेदनशील क्षेत्र ईमलीपुरा, स्लाटरहाउस हाउस, खानशाहवली एवं थाना पदमनगर के संवेदनशील क्षेत्र सिघांड तलाई, पडावा, दुबे कॉलोनी, भावसार लॉज, संजय नगर, फकीर मोहल्ला का भ्रमण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे एवं मोघट थाना प्रभारी धारवाल द्वारा थाना क्षेत्र के स्लाटरहाउस हाउस को चेक किया गया एवं लोगों को समझाइश दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने किया शहर भ्रमण

पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वाहन से शहर के संवेदनशील स्थानों कहारवाड़ी, भगत सिंह चौक, मानसिंह चौक, जय अम्बे चौक,शनि मंदिर, अंजनी टाकीज,पड़ावा,शेर तिराहा, शिवाजी चौक, मोघट रोड, लाल चौकी, खानशावली, इमलीपुरा, बड़ाबम, तीन पुलिया, रेल्वे स्टेशन, बसस्टैंड का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि ईद का त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कुल 475 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा होम गार्ड, वन रक्षक व विशेष सशस्त्र बल ड्यूटी पर लगाए गए हैं।