शुक्रवार को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल और थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया गया है। थाना कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्र कहारवाड़ी, भगतसिंह चौक, मानसिंह मिल, जलेबी चौक, घंटाघर, बजरंग चौक, केवलराम चौराहा, सराफा बाजार, थाना मोघट रोड के संवेदनशील क्षेत्र ईमलीपुरा, स्लाटरहाउस हाउस, खानशाहवली एवं थाना पदमनगर के संवेदनशील क्षेत्र सिघांड तलाई, पडावा, दुबे कॉलोनी, भावसार लॉज, संजय नगर, फकीर मोहल्ला का भ्रमण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे एवं मोघट थाना प्रभारी धारवाल द्वारा थाना क्षेत्र के स्लाटरहाउस हाउस को चेक किया गया एवं लोगों को समझाइश दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने किया शहर भ्रमण
पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वाहन से शहर के संवेदनशील स्थानों कहारवाड़ी, भगत सिंह चौक, मानसिंह चौक, जय अम्बे चौक,शनि मंदिर, अंजनी टाकीज,पड़ावा,शेर तिराहा, शिवाजी चौक, मोघट रोड, लाल चौकी, खानशावली, इमलीपुरा, बड़ाबम, तीन पुलिया, रेल्वे स्टेशन, बसस्टैंड का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि ईद का त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कुल 475 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा होम गार्ड, वन रक्षक व विशेष सशस्त्र बल ड्यूटी पर लगाए गए हैं।