
खंडवा. प्रदेश में फ्री फायर गेम से ठगी का मामला सामने आया है। जिले के मूंदी नगर में बच्चों से गें की लिंक देकर 5 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी मोहल्ले का ही एक नाबालिग है। अनाज व्यापारी के बेटे ने घर 5 लाख रुपए चुराने की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली। 14 साल के बेटा ने पूछताछ में बताया कि फ्री फायर गेम की लिंक मिलने के बाद उसने चोरी शुरू की थी।
पुलिस के मुताबिक मूंदी के अनाज व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता के बेटे के साथ ठगी की गई है। थाना में शिकायत के बाद जब पड़ताल की तो पता चला कि मुहल्ले के ही लड़के ने व्यापारी बेटे को मोबाइल पर फ्री फायर की लिंक दी थी। फिर डरा धमकाकर रुपए बसूलना शुरू कर दिया। बच्चे को 6 महीने तक धमकाकर 6 महीने में करीब 5 लाख रुपए ले लिए।
घर से लगातार चोरी के चलते अनाज व्यापारी परेशान हो गए और हिसाब-किताब करने पर लगा कि घर में रुपए चोरी हो रहे है। चोरी का पता करने व्यापारी ने 9 नवंबर को सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बेटा ही चोरी करते दिखा।
कई लड़को से कर चुकी है ठगी
ठगी की घटना में शामिल नाबालिग ने पहली बार किसी बच्चे को निशाना नहीं बनाया है इससे पहले वह कई और बच्चों को शिकार बना चुका है। पुलिस पड़ाताल कर रही है कि ठगी की वारदातों में नाबालिग के साथ और कितने लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मोहल्ले के एक और नाबालिग से भी 80 हजार रुपए की ठगी की गई है।
Published on:
12 Nov 2021 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
