26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी करते पिता ने बेटे को पकड़ा तो खुला फ्री फायर गेम का फ्रॉड

मोबाइल पर लिंक भेजकर कराया इंस्टॉल, CCTV में फुटेज से हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
free_fire.png

खंडवा. प्रदेश में फ्री फायर गेम से ठगी का मामला सामने आया है। जिले के मूंदी नगर में बच्चों से गें की लिंक देकर 5 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी मोहल्ले का ही एक नाबालिग है। अनाज व्यापारी के बेटे ने घर 5 लाख रुपए चुराने की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली। 14 साल के बेटा ने पूछताछ में बताया कि फ्री फायर गेम की लिंक मिलने के बाद उसने चोरी शुरू की थी।

पुलिस के मुताबिक मूंदी के अनाज व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता के बेटे के साथ ठगी की गई है। थाना में शिकायत के बाद जब पड़ताल की तो पता चला कि मुहल्ले के ही लड़के ने व्यापारी बेटे को मोबाइल पर फ्री फायर की लिंक दी थी। फिर डरा धमकाकर रुपए बसूलना शुरू कर दिया। बच्चे को 6 महीने तक धमकाकर 6 महीने में करीब 5 लाख रुपए ले लिए।

Must See: सहायक जेल अधीक्षक कराता था देशी और विदेशी खाते हैक

घर से लगातार चोरी के चलते अनाज व्यापारी परेशान हो गए और हिसाब-किताब करने पर लगा कि घर में रुपए चोरी हो रहे है। चोरी का पता करने व्यापारी ने 9 नवंबर को सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बेटा ही चोरी करते दिखा।

Must See: बॉलीवुड को भाया हिंदुस्तान का दिल, प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला जारी

कई लड़को से कर चुकी है ठगी
ठगी की घटना में शामिल नाबालिग ने पहली बार किसी बच्चे को निशाना नहीं बनाया है इससे पहले वह कई और बच्चों को शिकार बना चुका है। पुलिस पड़ाताल कर रही है कि ठगी की वारदातों में नाबालिग के साथ और कितने लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मोहल्ले के एक और नाबालिग से भी 80 हजार रुपए की ठगी की गई है।

Must See: खुशखबरीः 250 रुपये तक कम हो सकता है बसों का किराया