मामला जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र का है। पांच साल की बालिका के परिवार में शादी थी। परिवार के लोग व रिश्तेदार सभी जमा हुए थे। देर रात तक शादी का कार्यक्रम चलता रहा। परिवार के लोग भी जाग रहे थे। बालिका को नींद आने पर मां ने कमरे में सूला दिया था। इसके बाद वह भी कमरे के बाहर बैठी थी। शादी के गाने चल रहे थे। इस बीच रात करीब 3 से 4 बजे के बीच रिश्तेदार पीछे के दरवाजे से बालिका के कमरे में घूस गया और बालिका के साथ दरिंदगी की। इस दौरान बालिका की चिख पुकार कमरे के बाहर बैठे पिता के कानों तक पहुंची। उसके रोने की आवाज सुनकर उन्होंने मां को कमरे में यह कहते हुए भेजा की लगता है बेटी जाग गई है। मां के साथ वे भी पीछे-पीछे कमरे में आ गए। यहां उसकी हालत देख दोनों की रूह कांप गई। दोनों ने कमरे से रिश्तेदार गुलाब को भागते हुए भी देखा। बालिका की हालत देख वे समझ गए की उसके साथ कुछ गलत हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पांच वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है। शादी के कार्यक्रम में सभी रिश्तेदार आए हुए थे। रात करीब 3 से 4 बजे के बीच बची घर में सो रही थी। उस दौरान एक रिश्तेदार ने घर में घुसकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया है। इस पूरे प्रकरण को एसपीडी ट्रायल में लेकर मामले से जुड़े सभी साक्ष्य को विवेचना करके कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा। इससे की अतिशीघ्र आरोपी को सजा मिल सके। इस प्रकरण की संवदेनशीलता को देखते हुए प्रकरण की विवेचना अजाक थाना प्रभारी सुलोचना गेहलोत को दी है। इससे की महिला अधिकारी प्रकरण को देखेगी व गुणवत्ता से विवेचना करेंगी।