
गुड़ी वन परिक्षेत्र के आमाखजुरी कक्ष क्रमांक 748
गुड़ी वन परिक्षेत्र के आमाखजुरी कक्ष क्रमांक 748 में वन, पुलिस व राजस्व विभाग के अमले पर पथराव करने के मामले में पिपलौद थाने में 40 नामजद सहित 100 से अधिक अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज है। नामजद आरोपियों में लाखा सिंग पर चार, चंदर सिंह पर दो, करताप सिंग दो, बाला सिंगतीन, मोवासिंग पर तीन, सुरसिगदो सहित कुछ और भी आरोपी हैं। इन पर अतिक्रमण करने और अवैध कटाई के पूर्व में भी केस दर्ज हैं। इन सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगालकर अब वन विभाग ने रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी में है। इनकी कुंडली तैयार की गई है। शुक्रवार को आमाखजुरी कक्ष क्रमांक 748 में अतिक्रमण कारियों ने कार्रवाई करने पहुंचे अमले पर पथराव कर दिया था। इसमें पुलिस अधिकारी व वनकर्मी घायल हुए थे।
पिपलौद पुलिस को 40 नामजद आरोपियों की तलाश है, लेकिन हकीकत यह है कि पथराव के बाद अब पुलिसकर्मी भी दो तीन की संख्या में आमाखजुरी में आरोपियों की तलाश में जान से डर रहे हैं। भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों की सर्चिग होगी। यही एक वजह है कि घटना के दूसरे दिन पिपलौद पुलिस इस मामले से जुड़े एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। इधर आरोपी अब भी आमाखजुरी में ही बसे हुए हैं।
पिपलौद थाने में लाखासिंग पिता नानसिंग, करताप पिता लाखासिंग, प्रताप पिता लाखासिंग, धुमसिंह पिता लाखासिंग, प्रेम पिता लाखासिंग, करण पिता लाखासिंग, बाला पिता लाखासिंग, मदन पिता रुखडिया, सुखलाल पिता फूलसिंग, प्रकाश पिता सुखलाल, प्रेमसिंह पिता सुखलाल, भीलु पिता भावसिंह, सुरपाल पिता भीलू, गोपाल पिता भीलु, मुकेश पिता भीलू लालू पिता खेमला, रमेश पिता खेमला, सुरसिंह पिता कालू, मुकेश पिता सुरसिंह, इंदरसिंग पिता कालू, सुखलाल पिता इंदरसिंग, भुवानसिंग पिता इंदरसिंग, सागर पिता कलसिंग, तेर सिंह, बिसन पिता चंदरसिंग, नानसिंग पिता केरिया, नानसिंग पिता भारसिंग, दीपक पिता मानसिंग, कैलाश पिता फुलसिंग, गोरे लाल पिला मेहकाल, रामसिंग पिता वेस्ता, तुलसी पति लाखासिंग, राहलीबाई पति भीलू, मिश्रीबाई पति लाखासिंग, गीताबाई पति करताप सिंग, मुन्नी डूडवे पति करणसिंग डूडवे, कला डूडवे पति प्रेम डूडवे. मेथली बाई पति मेहकाल, रंगलीबाई पति सुरसिंग नवसीबाई पति रूखडिया व अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
बारिश की वजह से कार्रवाई रोक दी गई है। मौसम खुलते ही जब अच्छी तरह से तेज धूप निकल आएगी दोगुनी ताकत के साथ अतिक्रमण कारियों को वन भूमि से हटाया जाएगा। पत्थरबाजों पर केस भी दर्ज करवाया गया है। - राकेश कुमार डामोर, डीएफओ
Updated on:
29 Dec 2024 12:34 pm
Published on:
29 Dec 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
