
amisha patel
खंडवा. बाॅलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ थाने में शिकायत होने के बाद अब अमीषा ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि नवचंडी महोत्सव 2022 में 23 अप्रैल को खंडवा शहर में भाग लिया। स्टार फ्लैश एंटरटेनमेंट और अरविंद पाण्डेय ने बहुत बुरी तरह से आयोजन किया। वहां मुझे अपनी जान का खतरा था, लेकिन मैं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं।
इस ट्वीट से एक ओर अभिनेत्री अमीषा ने आयोजन करने वाली कंपनी पर अपनी नाराजगी जाहिर की और यहां जान का खतरा बताकर मेला समिति पर सवालिया निशान लगा दिए।
गौरतलब है कि अभिनेत्री अमीषा पटेल पर आरोप है कि आयोजन के लिए पैसा लेने के बाद उन्होंने पूरा समय नहीं दिया और जनता को मायूस कर चली गईं। कोतवाली खंडवा में यह लिखित शिकायत की गई है। शनिवार को यहां नवचंडी देवीधाम में मेला समापन अवसर पर फिल्म स्टार नाइट में अभिनेत्री अमीषा पटेल को बुलाया गया था। रात 8 बजे से यह आयोजन होना था जिसमें अभिनेत्री अमीषा रात साढ़े 9 बजे के बाद पहुंचीं। जैसे ही वह मंच पर पहुंचीं तो उनसे मिलने वालों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया था, ऐसे में मंच पर डांस की प्रस्तुति देने के बाद वह फिर आने की बात कहकर वहां से चली गईं। आयोजन समिति इस बात से नाराज है। पुलिस के पास शिकायत करने वाले सुनील जैन का कहना है कि आयोजन के लिए अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चार लाख रुपए से ज्यादा लिए थे। उन्हें रात 8 से 12 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहकर अपनी प्रस्तुति देना था। लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों की भावनाएं आहत कर आर्थिक धोखाधड़ी की है।
Published on:
25 Apr 2022 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
