5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य के एकात्म धाम के सब काम तय समय में पूर्ण होंगे – सीएम डॉ. मोहन यादव

-सीएम पहुंचे तीर्थ नगरी, किए आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन -बैठक में की एकात्म धाम के निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Dec 03, 2024

खंडवा. एकात्म धाम में बटुकों के बीच सीएम डॉ. यादव।

आदिगुरु शंकराचार्य के एकात्म का संदेश दुनियाभर में इस जगह से जा रहा है। पहले चरण का काम हम पूरा कर चुके हैं और दूसरे चरण का काम भी चल रहा है। यदि किसी को संशय है कि एकात्म धाम का काम रुका है तो वह गलतफहमी में है। एकात्म धाम का कार्य तय समय सीमा में पूरा होगा। यह बात सोमवार को तीर्थ नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। तीर्थनगरी में विकसित किए जा रहे एकात्म धाम प्रकल्प के निर्माण कार्यों का जायजा लेने सोमवार को सीएम डॉ. यादव ओंकारेश्वर पहुंचे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन कर भगवान शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आगमन पर 51 बटुकों एवं आचार्यों ने पूर्णकुंभ एवं वेदमंत्रों के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संतजनों ने शाल, श्रीफल एवं आचार्य शंकर की प्रतिमा भेंट कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनन्दन किया। सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि शंकराचार्य की किसी से तुलना नहीं हो सकती, वह ज्ञान परंपरा में सूर्य के समान प्रकाशमान है। उनका यहां विराजना ही शुभता का सूचक है। वर्तमान में हिंसा का दौर चल रहा है ऐसे में आचार्य शंकर का जीवन दर्शन हमें शांति की प्रेरणा देता है।

एकात्म धाम पुस्तक एवं अद्वैत जागरण युवा शिविर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकात्म धाम प्रकल्प पर केंद्रित स्मारिका एवं वर्ष 2025 में 20 स्थानों पर आयोजित होने वाले अद्वैत जागरण युवा शिविर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने एकात्म धाम एकात्मक का वैश्विक केंद्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे तथा छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, खंडवा महापौर अमृता यादव, संभागायुक्त दीपक सिंह, आइजी अनुराग, डीआइजी खरगोन रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद थे।