18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

बिजली का तार टूटकर बालक पर गिरा, मौत

ग्राम मदनी में चालू लाइन से टूटकर गिरे बिजली के तार से एक बालक को करंट लग गया। मटके से पीने के लिए पानी भरते समय उसके ऊपर आकर बिजली का तार गिर गया था। करंट लगने से कुछ ही पल ने उसने दम तोड़ दिया। परिवार ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लाइनमैन को कई बार शिकायत करने के बाद भी उसने तार ठीक नहीं किया। लाइनमैन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

Google source verification

शनिवार शाम करीब 5.30 बजे की है। ग्राम मदनी निवासी 12 वर्षीय सुफियान घर के बाहर नीम के झाड़ के पास रखे मटके से पीने के लिए पानी भर रहा था, तभी उस पर बिजली का तार आकर गिर गया था। परिवार के लोग बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।

रोते हुए मां ने कहा कि शुक्रवार रात में भी बिजली के तार में फॉल्ट होकर चिंगारी निकल रही थी। उसने रात करीब 11 बजे लाइनमैन को फोन कर कहा की लाइन बंद करवा दो, हमारे नीम के पेड़ में भी करंट उतर रहा है लेकिन लाइनमैन ने उसकी एक नहीं सुनी। करीब 10 बार लाइनमैन को फोन कर बताया लेकिन वह नहीं आया। आज मेरे बच्चे पर चालू लाइन का तार टूटकर गिर गया। बेटे की मौत बिजली कंपनी की लापरवाही से हुई है। लाइनमैन उनकी सुनवाई कर देता हो आज बेटा जिंदा होता।