
खंडवा. कहा जाता है कि कण-कण में भगवान शंकर बसे हैं और ऐसा ही एक मामला खंडवा में सामने आया है। यहां एक कुएं की खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से शिवलिंग और मूर्तियां मिली हैं। कुएं की खुदाई में मूर्तियां और शिवलिंग मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मूर्तियां मिलने की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई हैं वहीं दूसरी तरफ पूजा पाठ का दौर भी शुरु हो चुका है।
कुएं की खुदाई में मिला शिवलिंग-मूर्तियां
मामला खंडवा जिले के बरार गांव का है। गांव में पीने के पानी की किल्लत है इसलिए ग्रामीण मिलकर गांव में एक जगह कुआं खोद रहे थे। कुएं की खुदाई अभी 10-15 फीट ही हुई थी कि तभी खुदाई के दौरान शिवलिंग व प्राचीन मूर्तियां निकलीं। जिन्हें देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। खुदाई करने वाले लोग शिवलिंग व मूर्तियों को उठाकर बाहर लाए जहां इन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पूजा पाठ का दौर भी शुरु हो चुका है।
कलेक्टर को दी गई सूचना
कुएं की खुदाई में शिवलिंग व प्राचीन मूर्तियां मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कलेक्टर को दे दी है। मूर्तियों व शिवलिंग को सुरक्षित ग्राम पंचायत में रखवा दिया गया है। मूर्तियां कितनी पुरानी हैं और किस सदी की हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है जो मूर्तियों की जांच कर ये पता लगाएंगे की ये मूर्तियां और शिवलिंग आखिर कितनी पुरानी हैं।
देखें वीडियो- अजगर-बकरे की लड़ाई, जिंदगी की जंग हारा बकरा
Published on:
04 Jun 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
