21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… मेरे मोक्ष के लिए गाय दान कर देना’ लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दी जान, जानिए पूरा मामला

दो साल पहले मिला था बेस्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अवॉर्ड...भाई ने पति व ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप...

2 min read
Google source verification
khandwa.jpg

खंडवा. खंडवा में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का शव कुएं में मिला है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मानसिक संतुलन खोने से खुदकुशी करने की बात लिखी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भाई ने बहन के ससुरालवालों पर टॉर्चर करने और हत्या कराने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि जिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का शव मिला है उसे दो साल पहले 15 अगस्त पर बेस्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अवॉर्ड मिला था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पति खंडवा शहर में एक नामी सैलून चलाता है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कुएं में मिली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लाश
घटना डिगरिश गांव की है जहां गांव की ही रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना सेन का शव एक कुएं से बरामद हुआ है। सपना का पति देवेन्द्र सेन खंडवा में एक नामी सैलून चलाता है जिसने शुक्रवार रात को पत्नी के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद देर रात गांव के ही पास एक कुएं में सपना का शव बरामद हुआ। सपना और देवेन्द्र की दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 10 और 8 साल है। परिजन के मुताबिक सपना शुक्रवार की सुबह 10 बजे स्कूटी से खंडवा जाने का कहकर निकली थी। उसने कलेक्ट्रेट में कुछ काम होने के बारे में बताया था लेकिन रात को जब 10 बजे पति देवेन्द्र घर पहुंचा तो सपना घर पर नहीं थी। परिजन से पता चला कि वो खंडवा से वापस नहीं लौटी है। पति देवेन्द्र ने अपने स्तर पर पहले तो पत्नी की तलाश की और जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- दिनभर में 100 से ज्यादा बार सास-ससुर देते थे पागल का ताना, बहू ने परेशान होकर उठाया ये कदम

सुसाइड नोट में ये लिखा...
पुलिस को घटनास्थल से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें सपना ने लिखा है- मैं सपना सेन, ग्राम डिगरिश की। मेरा 3 साल पहले भी मनोचिकित्सक का इलाज चला था। मैं अपने शरीर के कारण हार गई हूं। अपना मानसिक संतुलन खोने के कारण आत्महत्या कर रही हूं। इसका दोषी किसी को न ठहराया जाए। परिवार वालों ने मेरा बहुत अच्छा ध्यान रखा। मैं खुद ही अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। श्री शिवाय नमस्तुभ्यम... मेरे मोक्ष के लिए गाय दान कर देना। अपनी अल्सर की बीमारी से भी परेशान हूं। घर वालों को काम करता देख बोझ नहीं बनना चाहती। वहीं सपना के भाई ने ससुरालवालों पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है उसका आरोप है कि बहन को पति व ससुरालवाले मेंटल टॉर्चर भी करते ते जिसके कारण वो पागल सी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- 6 महीने गर्भवती से गैंगरेप, गिड़गिड़ाती पीड़िता से आरोपी बोला- 'इस तरह से संबंध बनाने पर जन्नत मिलती है..'