22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा में बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, सनातन पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

खंडवा पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत हिन्दू राष्ट्र, सनातन पर सवाल उठाने वाले रावण खानदान से हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
pandit dhirendra shastri khandwa

खंडवा में बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, सनातन पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। शनिवार को खंडवा पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए यहां आए हैं। साथ ही, धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन पर सवाल उठाने वालों के बारे में कहा कि, वो सब रावण के खानदान से हैं।


आपको बता दें कि शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निजी विमान से खंडवा पहुंचे। खंडवा हवाई पट्टी से उनका काफिला खंडवा जिले के हरसूद के लिए रवाना हो गया। ये भी जान ले कि, हरसूद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कथा कार्यक्रम होना है। जिसमें आज के दिन श्रद्धालु कथा श्रवण की तो वहीं कल से यहां बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। लोग उनकी कथा में पहुंचकर अपनी समस्याओं और परेशानियों का हल जानेंगे।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल मंगू भाई पटेल की आदिवासियों को अहम सलाह, शादी से पहले कुंडली मिलाने के साथ ये मिलान भी जरूर करें


ये सब रावण के खानदान के हैं, क्या करें बेचारे- धीरेंद्र शास्त्री

इस दौरान हवाई पट्टी से सड़क पर आते समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रास्ते में ही अपना काफिला रोक दिया। दरअसल यहां बड़ी संख्या में उनके भक्त उनसे मिलने के लिए खड़े थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए हम यहां आए हैं। सनातन पर कटाक्ष करने वालों के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि, ये सब रावण के खानदान के हैं, क्या करें बेचारे।