19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटिंग से दो दिन पहले बीजेपी नेता के घर मिली शराब की पेटियां, पढ़ें पूरी खबर

MP Election 2023: बीजेपी नेता के घर से 11 पेटी शराब जब्त, कांग्रेस बोली- पैसा दारू के अलावा उनके पास कोई काम नहीं।

2 min read
Google source verification
khandwa.jpg

खंडवा. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है लेकिन वोटिंग से पहले खंडवा में एक भाजपा नेता के घर से पुलिस ने शराब की पेटियां बरामद की हैं। बता दें कि 15 नवंवर की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है और शराब की दुकानें भी 17 नवंबर की शाम तक के लिए बंद हो चुकी हैं। ऐसे में बीजेपी नेता के घर से शराब की पेटियां मिलने से ये आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में इस शराब को बांटा जाना था। कांग्रेस ने भी भाजपा नेता के घर से शराब पकड़ाने पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के घर मिलीं शराब की पेटियां
जानकारी के मुताबिक एफएसटी और पुलिस को सूचना मिली थी कि पुनासा बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष के घर पर शराब रखी हुई है। पुलिस और एफएसटी की टीम ने घर पर छापा मारा तो वहां से 11 पेटी शराब जब्त हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस शराब का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था और वोटिंग से पहले इस शराब को बांटा जाना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। नर्मदा नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर के चुनाव कार्यालय में लाश मिलने से फैली सनसनी

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
भाजपा नेता के घर से शराब पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के पास दूसरा कोई ऑप्शन बचा नहीं है, पहले इन्होंने साड़ी बांटने का प्रयास किया और अब शराब बांटने का काम कर रहे हैं। दारु शराब और पैसे बांटने के अलावा इनके पास कोई काम बचा नहीं है। जनता इस बार समझ चुकी है कितनी भी यह साड़ी और शराब बांट ले इनको इस बार जनता घर भेजेगी।

देखें वीडियो- चुनावी मंच पर सपना चौधरी ने लगाए ठुमके