18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे अच्छा अस्पताल – 700 बिस्तरों वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल

700 बिस्तरों वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल

less than 1 minute read
Google source verification
best hospital of india

best hospital of india

खंडवा
शहर में जल्द ही एक बड़ा अस्पताल बननेवाला है। यह अस्पताल सर्वसुविधायुक्त होगा। यहां कर प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। यहां तक कि कुछ बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी नाममात्र का शुल्क ही लिया जाएगा।

मेडिकल कालेज का अभी खुद का अस्पताल नहीं है। फिलहाल जिला अस्पताल के साथ ही मेडिकल कालेज का भी अस्पताल संचालित किया जा रहा है। सीएम कमननाथ के निर्देश पर खंडवा मेडिकल कालेज के खुद के अस्पताल के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। प्रस्तावित अस्पताल 700 बिस्तरों का होगा। इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में केंसर के इलाज की भी सुविधा होगी।

मेडिकल कालेज के डीन ने 20 एकड़ जमीन मांगी

अस्पताल और अन्य निर्माणों के लिए मेडिकल कालेज के डीन ने 20 एकड़ जमीन मांगी है। उन्होंने 10 एकड़ के दायरे में जमीन देने की बात कही है। लोगों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की मंशा कालेज के पास ही अस्पताल बनाने की है। ऐसे में मेडिकल कालेज, पालीटेक्रिक कालेज, बीएड और डाइट के पास उपलब्ध जमीनों को मिलाकर अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव है। इसमें सबसे ज्यादा जमीन पालीटेक्रिक कालेज की है।
जमीन मिलने के बाद डीपीआर बनाएंगे
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक अस्पताल बनाया जाना है। अस्पताल के साथ ही कुछ अन्य निर्माण भी प्रस्तावित हैं। इनके लिए हमें एकमुश्त 20 जमीन मिलने के बाद ही इसके लिए डीपीआर बनवाई जाएगी।
डा. संजय कुमार दादू
डीन, मेडिकल कालेज खंडवा

जमीन की तलाश कर रहे हैं
- मेडिकल कॉलेज का अस्पताल कॉलेज केंपस में बनाया जाना चाहिए। इसी मंशा के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज, पालीटेक्निक कॉलेज के साथ ही आसपास उपलब्ध जमीन तलाशी जा रही है।
तन्वी सुंद्रियाल
कलेक्टर, खंडवा