17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग स्तर पर ​खिलाडि़यों का बेहतर प्रदर्शन

मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification
Better performance of players at divisional level

Better performance of players at divisional level

खंडवा. मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर खेलने गए खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो- खो, कुश्ती, फुटबाल एवं वॉलीबाल का आयोजन 15 जनवरी को संभाग स्तर पर इंदौर में किया गया। संभाग स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित कुल 136 खिलाडि़यों ने संभाग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुश्ती खेल में नंदनी वर्मा, मेघना चावरे, पारुल चावरे, नंदनी पाटीदार, अटल सिंह चौहान, नीरज पटेल, विक्रम ठेवला, हर्षित पाल ने 8 गोल्ड मेडल जीते। खुशबू पटेल, दिव्या डोगरे, हर्ष शर्मा ने 3 सिल्वर मेडल एवं गणेश पटेल ने एक ब्रांज मेडल एथलेटिक्स खेल में जीता। जेवलिन में अंतिम मीणा ने गोल्ड, हाइजंप में नम्रता बिशोरिया, जेवलिन अजय डोडवे, लांग जंप में अंकुश बर्डे ने 3 सिल्वर मेडल जीते। 400 मीटर दौड़ में नंदनी कोगे, 1000 मीटर दौड़ में कमल ने 2 कांस्य पदक, खो- खो खेल में बालक एवं बालिकाओं ने द्वितीय स्थान, कबड्डी खेल में बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह समेत जिला खेल अधिकारी ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता से राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी अब तय तिथि में राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दलीय खेल एवं व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि मिलेगी।