
खंडवा. इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर चल रहा फोर लेन का काम।
इंदौर-एदलाबाद फोरलेन हाइवे पर इंदौर से इच्छापुर के बीच चल रहे रोड निर्माण के कार्य में वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने से काम की गति धीमी हो सकती है। वन विभाग ने दो स्थानों पर अपनी जमीन आने पर आपत्ति लगाई है। रोड निर्माण कंपनी को एक जगह की एनओसी नहीं मिलने से फिलहाल काम की गति धीमी हो गई है। मामले में शनिवार को इंदौर कमिश्नर मालसिंह ने वीसी के माध्यम से समीक्षा की है। साथ ही सभी विभागों को समन्वय बनाकर जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए है।
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर खंडवा जिले में धनगांव से बलवाड़ा (खरगोन) के बीच 40 किमी, धनगांव से बोरगांव बुजुर्ग तक 58 किमी और बोरगांव से शाहपुर (बुरहानपुर) तक 47 किमी का रोड निर्माण तीन चरण में हो रहा है। इसमें धनगांव-बलवाड़ा और बोरगांव-शाहपुर के बीच फॉरेस्ट की जमीन भी आ रही है। धनगांव-बलवाड़ा के बीच वन विभाग ने 14 बिंदुओं पर आपत्ति ले रखी है। जिसका जवाबर एनएचएआइ को देना है। वहीं, बोरगांव-शाहपुर के बीच भी फॉरेस्ट की आपत्ति थी। जिसका निराकरण होने के बाद एनओसी मिल गई है। हालांकि धनगांव-शाहपुर के बीच अभी काम शुरू नहीं हुआ है। एनएचएआइ के मुताबिक एनओसी मिलने के बाद तीसरे चरण काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।
वहीं, धनगांव-बलवाड़ा के बीच लगी आपत्ति पर वन विभाग की एनओसी का इंतजार अभी बना हुआ है। इस मार्ग पर अब तक 65 प्रतिशत काम हुआ है। उल्लेखनीय है कि इंदौर इच्छापुर हाइवे का काम 2025 तक पूरा होना है। वन विभाग की आपत्ति से काम धीमा होने के कारण इसमें देरी हो सकती है। शनिवार को इसके लिए इंदौर कमिश्नर ने समीक्षा भी की है। वीसी में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एडीएम काशीराम बड़ोले सहित एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशुतोष सोनी भी मौजूद रहे। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एनएचएआइ द्वारा 14 बिंदुओं पर जवाब तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसकी भी एनओसी मिल जाएगी।
आज आ सकती है मोरटक्का पुल की रिपोर्ट
वीसी में कमिश्नर मालसिंह ने इंदौर-इच्छापुर हाइवे स्थित मोरटक्का पुल से भारी वाहनों के प्रतिबंध को लेकर भी समीक्षा की। पिछले चार माह से पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। क्षतिग्रस्त पुल की पिछले माह इंदौर के इंजीनियरिंग कॉलेज विशेषज्ञों ने जांच कर लोड टेस्ट किया था। इसकी रिपोर्ट आना बाकी है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पुल से फिलहाल छोटे और हल्के वाहन निकल रहे है। रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार भारी वाहनों पर निर्णय लिया जाएगा। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट के आधार पर निर्णय होगा। संभवत: सोमवार को इंदौर जीएसआइटीएस द्वारा एनएचएआइ को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
Published on:
28 Jan 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
