23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा : उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य पिछड़ा, लक्ष्य का 50 फीसदी भी मूल्यांकन नहीं

मूल्यांकन के लिए 98 हजार आई कापियां, अब तक तीस हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, 31 को पूरा होगा पहला चरण

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 30, 2023

Board Exam :

Board Exam

खंडवा. जिले में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मूल्यांकनकर्ता पिछड़ गए हैं। पहले चरण के मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च तक पूरा करना है, लेकिन अभी लक्ष्य का 50 फीसदी कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। इससे परिणाम घोषित करने के समय पर भी असर पड़ सकता है। मूल्यांकन निर्धारित समय-सीमा में करवाने के लिए बोर्ड नियंत्रक ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है।

बोर्ड ने जिले में मूल्यांकन के लिए 98 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं भेजी है। अब तक करीब 30 हजार पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो सका है। प्रति दिन औसत तीन हजार कापियां जांच पा रहीं हैं, जबकि लक्ष्य के अनुसार कम से कम 4500 कॉपियों का मूल्यांकन प्रतिदिन होना है। 19 मार्च से जिले में मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई हैं। शिक्षक औसतन तीस से 35 कापियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। कॉपी जांचने में लगे शिक्षकों की उपिस्थति भी परीक्षा के चलते कम है।

बोर्ड परीक्षा बाद बढ़ेगी प्रगति

हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई। हायर सेकंडरी की परीक्षा एक अप्रैल तक चलेगी। वर्तमान समय में 150 विषय विशेषज्ञ लगे हुए हैं। जबकि मूल्यांकन के लिए 250 विषय विशेषज्ञों के आदेश हुए हैं। इसमें प्रति दिन औसत 134 शिक्षक कापियां जांचने पहुंच रहे हैं। बताया गया कि इस कार्य में लगे शिक्षक केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक के रूप में परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे हैं। हायर सेकंडरी की परीक्षा के बाद तीन अप्रैल से प्रगति बढ़ने की संभावना है।

मूल्यांकन कार्य चल रहा है। बोर्ड के निर्धारित समय सीमा में चल रही है। बोर्ड परीक्षा के कारण कुछ स्लो है। परीक्षा पूरी होने के बाद शिक्षकों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी हायर सेकंडरी की परीक्षा चल रही है।

सुष्मा अत्ते, मूल्यांकन प्रभारी