15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा : मॉडल उत्तर के आधार पर प्रश्नों का मूल्यांकन, जल्द आएगा रिजल्ट

सरस्वती पूजन के साथ मूल्यांकन शुरू, पहले दिन 500 उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षण

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 24, 2024

Board Exam : Evaluation of questions based on model answers

खंडवा : उत्तर ​पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर विषय विशेषज्ञों को प्रशिक्षण

patrika IMAGE CREDIT: patrika

बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया। माशिमं के निर्धारित समय 22 फरवरी को सरस्वती पूजन के साथ मूल्यांकन शुरू किया गया। शिक्षकों को प्रश्नों के मूल्यांकन के लिए माशिमं के मॉडल उत्तर उपलब्ध कराए गए हैं, इसी को आधार मानकर मूल्यांकन करना होगा। पहले दिन 500 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इसमें 10 वीं के 250 और 12 वीं के 250 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के 88 विषय विशेषज्ञ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पहुंचे। सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इससे पहले सभागार में शिक्षकों को निष्पक्ष एवं गोपनीयता का पाठ पढ़ाया गया।और माशिमं की गाइड लाइन बताई गई।

आदर्श उत्तर के आधार प्रश्नों का करें मूल्यांकन
उत्कृष्ट विद्यालय में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होने से पहले मूल्यांकन केंद्र अधिकारी भूपेन्द्र चौहान ने माशिमं की गाइड लाइन बताई। मुख्य मूल्यांकन अधिकारी ने माशिमं की गाइड लाइन बताते हुए कहा कि उत्तर पुस्तिका के सभी प्रश्नों का मूल्यांकन करना है। माशिमं के आदर्श उत्तर को आधार मानकर प्रश्नों का मूल्यांकन के साथ अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें। उत्तर पुस्तिका का कोई भी पेज मूल्यांकन से छूटे नहीं, यदि पेज खाली है तो उसे काट दें।

16 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
उत्कृष्ट विद्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा विद्यालय परिसर के कैमरे अलग से लगे हैं। कंट्रोल रूम के सभी कैमरे से भोपाल में बैठे अधिकारी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

ढाई बजे डबल लॉक खोला गया

पहली पॉली में बोर्ड परीक्षा के कारण पहले दिन मूल्यांकन का कार्य दूसरी पॉली से शुरू हुआ। सीनियर शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है। गुरुवार की सुबह हाई स्कूल की परीक्षा थी। इससे शिक्षक दोपहर 12 बजे तक पहुंचे। सभी को प्रशिक्षण देने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ढाई बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। मूल्यांकन कार्य शुरु हुआ। इस दौरान मूल्यांकन केंद्र अधिकारी, दो सहायक मूल्यांकन अधिकारी, प्रेक्षक प्रतिनिधि और सुरक्षा कर्मचारी की मौजूदगी में डबल लॉक खोलने की प्रक्रिया की गई।

बाहरी शिक्षकों को 180 रुपए डीए
मूल्यांकन के दौरान शहर के बाहर से आने वाले शिक्षकों को माशिमं मूल्यांकन के अलावा 180 रुपए डीए देगा। स्थानीय शिक्षकों को 130 रुपए टीए मिलेगा। 10 वीं कक्षा की प्रति कॉपी 15 रुपए और 12 वीं कक्षा के लिए 16 रुपए प्रति कॉपी खर्च दिया जाएगा।

patrika IMAGE CREDIT: patrika