27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े अरमानों के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, घर पर ताला जड़ भाग गई दुल्हन

एक माह पहले तय हुई थी शादी, गहने कपड़े लेकर फरार हो गई दुल्हन

less than 1 minute read
Google source verification
barat_btl.png

गहने कपड़े लेकर फरार हो गई दुल्हन

खंडवा. एमपी के खंडवा में अजीब वाकया हुआ। यहां एक दूल्हा बारात लेकर जब दुल्हन के घर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। बाद में पता चला कि उन्हें शादी के नाम पर धोखा दिया गया है। शादी करीब एक माह पहले तय हुई थी और दुल्हन गहने कपड़े लेकर फरार हो गई।

बड़े अरमानों से वैवाहिक जीवन के सपने संजोकर दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन के घर पर ताला लगा देखकर होश उड़ गए। मकान मालिक से जानकारी ली तो पता चला कि दुल्हन और उसका परिवार दो दिन पहले ही मकान खाली कर जा चुके हैं। अपने आप को लुटा महसूस कर दूल्हा बारात सहित थाने जा पहुंचा। मामला आनंद नगर स्थित बसंत विहार कॉलोनी में शुक्रवार सुबह का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक परमान बेटमा के पास लिलेड़ीपुरा से बारात लेकर आया था। उसकी शादी पूजा पिता राहुल कास्ते से होना था। जब बारात पूजा के घर पहुंची तो मकान पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद उन्होंने आसपास पूछताछ की और जब मालूम चला कि उनके साथ धोखा किया गया है तो वे पुलिस के पास पहुंचे।

शादी के लिए दुल्हन के जेवर, कपड़े सहित 75 हजार रुपए अलग से दिए - दीपक ने बताया कि दो जून को उनके घर पर परसराम नामक व्यक्ति पत्नी के साथ आया था। परसराम ने अपने आप को युवती पूजा का मौसा बताया था। राहुल ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए दुल्हन के जेवर, कपड़े सहित 75 हजार रुपए अलग से दिए थे। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।