19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर पॉवरलूम ने खड़े किए हाथ, अब भोपाल से आएंगे कंबल

कलेक्टर की फटकार पर कंबल आपूर्ति का दबाव बढ़ा तो अफसरों ने आधी सर्दी बीतने के बाद बदली खरीदी की एजेंसी, खादी ग्रामोद्योग को सौंपी जिम्मेदार

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jan 10, 2023

Burhanpur powerloom raised its hands, now blankets will come from Bhop

Burhanpur powerloom raised its hands, now blankets will come from Bhop

खंडवा. जनजातीय विभाग के हॉस्टलों में कंबल की डिमांड पूरी करने से बुरहानपुर पॉवरलूम ने हाथ खड़े कर दिए। मानक के अनुरूप कंबल की सप्लाई नहीं होने पर सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल से खरीदी का निर्णय लिया है। खादी ग्रामोद्योग को डिमांड के आधार पर कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नए छात्रों को अभी पुराने कंबल से ही काम चलना पड़ेगा।

कंबल खरीदी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई

चालू शैक्षणिक सत्र में हॉस्टलों में नव प्रवेशित छात्रों के लिए कंबल खरीदी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पंद्रह दिन तक कंबल की सप्लाई नहीं होने पर जिला क्रय समिति ने बुरहानपुर पॉवरलूम से सप्लाई छीनकर भोपाल खादी ग्रामोद्योग को दे दी है। बताया गया कि 300 से अधिक छात्रों के कंबल खरीदी के लिए खादी ग्रामोद्योग को जिम्मेदारी दी गई है।

सर्दी का आधा समय बीता, खरीदी में अटका कंबल

छात्रों के कंबल खरीदी प्रक्रिया में लटका हुआ है। जबकि सर्दी का आधा समय बीत गया। सर्दियों का समय पंद्रह नवंबर से पंद्रह मार्च तक निर्धारित है। विभाग ने पंद्रह दिसंबर के आस-पास खरीदी की प्रक्रिया पूरी की। 10जनवरी बीतने को है, अभी तक कंबल की सप्लाई नहीं हो सकी है। अभी भी छात्रों को पुराने कंबल से ही ठंड से जंग लड़ना है। शेड्यूल निर्धारित होने के बाद भी जिम्मेदार समय से कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं की। अब समय बीतने के बाद इस ओर ध्यान दिया है।