
Rajasthan Assembly Elections 2023: जाने मत पाने में कौनसी पार्टी रही आगे व कौनसी पीछे
विधानसभा चुनाव खत्म होने बाद चुनाव अधिकारियों ने अब पंचायत के उप-चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी। राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत के उप चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंचायत उप चुनाव की प्रक्रिया 15 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलेंगी। राज्य चुनाव आयोग को भेजी गई जानकारी के अनुसार खंडवा में पार्षद, सरपंच समेत 98 रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने की तैयारी है। 22 दिसंबर को नामांकन और नए साल में पांच जनवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी।
ब्लाकों में पंच पद के 96 पद रिक्त
स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय से राज्य चुनाव आयोग को भेजी गई जानकारी के अनुसार नगर निगम खंडवा में वार्ड-40 के पार्षद का निर्धन होने पर वार्ड में पार्षद का पद रिक्त है। इसी तरह छैगांव माखन के ग्राम पंचायत बामझर में महिला सरपंच सलिता बाई मोहन की मृत्यु के बाद से पद रिक्त है। सरपंच का पद तीन अगस्त से रिक्त है। इसी तरह पुनासा, खंडवा समेत सभी ब्लाकों में पंच पद के 96 पद रिक्त हैं। एक पार्षद, एक सरपंच और पंच के रिक्त पदों को मिलाकर 98 पदों पर चुनाव कराने की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में रिक्त पदों का चुनाव करने शेड्यूल जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के तहत अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
शेडॺूल जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप चुनाव का शेड्यूल जारी किया है। गाइड लाइन के तहत तैयारियां शुरू हो गई हैं।
केआर बड़ौले,उप जिला निर्वाचन अधिकारी
ऐसे चलेगी पंचायत उप-चुनाव की प्रक्रिया
15 दिसंबर : चुनाव क्षेत्र के आरक्षण का प्रकाशन
15 दिसंबर : मतदान केंद्रों के सूची का प्रकाशन
22 दिसंबर : नामांकन की प्रक्रिया
23 दिसंबर : नामांकन पत्रों की जांच
26 दिसंबर : नाम वापसी की अंतिम तिथि
26 दिसंबर : प्रतीक चिह्नों का आवंटन
05 जनवरी : मतदान तिथि आवश्यक हो
09 जनवरी : मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा
Published on:
13 Dec 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
