18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई जेईई मेन का रिजल्ट आज, माशिमं 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द

सीबीएसई जेईई मेन-2018 के नतीजे 30 अप्रैल को आएंगे तो माशिमं की 10वीं-12वीं के नतीजे 15 मई तक आ जाएंगे।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Apr 30, 2018

B.ed results 2018

cbse jee main results-2018 and mpbse mp board 10th 12th result 2018

खंडवा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन) के नतीजे ३० अप्रैल यानी सोमवार को जारी किए जा रहे हैं।

सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई-मेन) परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में 8 अप्रैल और ऑनलाइन मोड में 15 और 16 अप्रैल को किया था। खंडवा में भी रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बनी हुई है और वे सुबह से ही रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल देश में 12 लाख छात्र-छात्राओं ने ये परीक्षा दी है। जिसमें से टॉप 2 लाख 24 हजार छात्र-छात्राओं को जेईई एडवांस्ड में एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं जेईई मेन की रैंक के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी और तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है। लेकिन जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की काउंसिलिंग एक साथ होती है। जेईई एडवांस्ड में क्वॉलिफाइ छात्र-छात्राओं को आईआईटी में एडमिशन मिल सकेगा। जेईई एडवांस्ड एग्जाम 20 मई को होगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट जेईईमेन डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं।

माशिमं भी जल्द जारी करेगा 10वीं-12वीं के नतीजे
माध्यमिक शिक्षा मंडल भी 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द ही जारी करने जा रहा है। मंडल की घोषणा के अनुसार, 15 मई तक दोनों ही कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। ये संभव भी नजर आ रहा है क्योंकि दोनों ही कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने (मूल्यांकन) का काम पूरा हो चुका है।

खंडवा में इस तरह चला मूल्यांकन
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल में रविवार तक चला। कक्षा 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन तो तय समय 26 अप्रैल से तीन दिन पहले सोमवार को ही पूरा हो गया था लेकिन 12वीं में भूगोल की दो हजार कॉपियां आ जाने से पूरा गणित गड़बड़ हुआ। यहां दोनों ही कक्षाओं की कॉपियों को तय समय पर जांचने की तैयारी थी लेकिन अब भूगोल की कॉपियां आने से रविवार को पूरा हो पाया। बता दें कि माशिमं ने मई के पहले पखवाड़े में १०वीं-१२वीं के रिजल्ट घोषित करने का एेलान किया है।

इन विषयों का मूल्यांकन पूरा
गणित, विज्ञान, सा. विज्ञान, संस्कृत, स्पेशल इंग्लिश, आईटी, बैंकिंग, हेल्थ केयर, हिंदी जनरल, इंग्लिश जनरल, हिंदी स्पेशल का मूल्यांकन पूरा हो गया है। अंतिम दिन रविवार को 12वीं के शेष बायो और जियोग्राफी विषय का मूल्यांकन पूरा किया गया।

फैक्ट फाइल
10वीं के मूल्यांकन की स्थिति
111303 कॉपियां आईं थी कुल
111303 कॉपियां जांची गईं
12वीं के मूल्यांकन की स्थिति
62737 कॉपियां आईं हैं कुल
62737 कॉपियां जांची गईं

- पूरा हो गया है मूल्यांकन
10वीं कक्षा की कॉपियां तो हमारे पास जितनी आई थीं, उनका मूल्यांकन पूरा कर दिया है। 12वीं का भी समय पर पूरा करने की तैयारी थी। चूंकि 12वीं के भूगोल विषय की 2 हजार कॉपियां आ गई है, इसलिए इसमें देरी हुई है। रविवार को मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है।
जेके बाथरी, प्राचार्य एवं मूल्यांकन केंद्र प्रभारी, उत्कृष्ट स्कूल