
Celebration on 6 December: Bajrangbali's Maha Aarti
खंडवा. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द बने और काशी व मथुरा भी शीघ्र मुक्त हो की कामना के साथ सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पड़ावा में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। सरस्वती बाल रामायण मंडल ने रामायण पाठ 5 नवंबर को शुरू किया था। जिसका समापन शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे हुआ। पाठ के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान हनुमान की महाआरती की गई। साथ ही पुष्पवर्षा की गई। वहीं भक्तों ने आतिशबाजी की। इस दौरान महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल, मातृशक्ति की हंसमुखी जोशी, शारदा शर्मा, रामायण मंडल के विजय मालाकार, जितेंद्र मालाकार, गिरधारीलाल मालाकार, योगेश त्रिवेदी, त्रिलोक सोलंकी, संजय मालाकार, माधव झा, आदित्य अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इधर, कार्यक्रम के दौरान मंदिर के सामने इंदौर मार्ग का यातायात डॉयवर्ट किया गया। सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जवान मुस्तैद रहे। इधर, शनि मंदिर चौक पर युवाओं ने महाआरती कर जमकर आतिशबाजी की। साथ ही क्षेत्र को भगवा झंडों से सजाया। इस दौरान शाम से ही युवाओं की भीड़ जमा हुई।
कलर बेल्ट परीक्षा में किक व पंच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
खंडवा. निमाड़ ताइक्वांडो क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ग्रीन वन बेल्ट, ब्लू बेल्ट, ब्लू वन बेल्ट, रेड बेल्ट, रेड वन बेल्ट की परीक्षा में बेल्ट का कोर्स किया और किक व पंच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा के निर्णायक के रूप में भगवानदास और राजेंद्र राजपूत थे। खिलाडिय़ों का बेल्ट प्रमोशन 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान क्लब के संचालकए मुगीस खान, ताइक्वांडो संघ के सचिव मोहन काशिव आदि उपस्थित रहे।
Published on:
07 Dec 2019 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
