19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव : कुर्सी के लिए आमने-सामने दो उद्योगपति

शहर में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की जोड़-तोड़ शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 29, 2023

Chamber of Commerce elections: Two industrialists facing each other for the post of President

Chamber of Commerce elections: Two industrialists facing each other for the post of President

खंडवा. शहर में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की जोड़-तोड़ शुरू हो गई। चुनाव मैदान में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव पद पर दो-दो प्रत्याशियों ने फार्म खरीद लिया है। शुक्रवार को सभी दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। अध्यक्ष पद पर सुनील बंसल और पवन अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया है। बंसल के समर्थन में कार्यकारी अध्यक्ष गुरुमीत सिंह उबेजा और पवन अग्रवाल के साथ पूर्व अध्यक्ष राजू चांदमल पहुंचे। इससे चैंबर के चुनावी मुकाबला बढ़ गया है। पवन अग्रवाल ने चैंबर के चुनाव में पहली बार कदम रखा है। इससे पहले इनके बड़े भाई अशोक अग्रवाल सचिव रह चुके हैं। इस लिए माना जा रहा है कि दोनों दावेदार व्यापारिक संगठन में अपनी-अपनी राजनीतिक विरासत बचाने के लिए बेताब हैं।


छह प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, तीन अक्टूबर को जारी होगी लिस्ट
चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र बाहेती ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें अध्यक्ष पद पर पवन अग्रवाल, सुनील बंसल ने पर्चा जमा किया है। सचिव पद पर संतोष सराफ, संतोष गुप्ता ने पर्चा भरा है। इसी तरह कोषाध्यक्ष के पद पर गोवर्धन गोलानी और राजेश गुलाटी ने भी नामांकन किया है।

रायचंद्र नागड़ा चुने गए थे पहले अध्यक्ष
खंडवा में चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन वर्ष 1964 हुआ। पहले अध्यक्ष सर्वसम्मत से स्वं रायचंद्र नागड़ा जी चुने गए थे। दूसरे अध्यक्ष पूनमचंद्र गुप्ता रहे। तीसरे ओपी हांडा रहे। चौथे अध्यक्ष ताराचंद्र अग्रवाल बने। इसके अलावा प्रकाश चंद बहेती, राजूचांद मल आदि रहे। वर्ष 2016-17 से अब तक गुरूमीत सिंह उबेजा अध्यक्ष हैं।

एक नजर में, इन्होंने जमा किया आवेदन

0-अध्यक्ष पद के लिए पवन अग्रवाल और सुनील बंसल।

0-सचिव पद पर संतोष गुप्ता और संतोष सराफ।

0-कोषाध्यक्ष पर गोवर्धन गोलानी और राजेश गुलाटी