13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री अन्न दूतों ने शुरू की राशन की सप्लाई, परिवहनकर्ता का 9 सेक्टरों में अनुबंध खत्म

प्रभारी नान प्रबंधक बोले, जिन सेक्टरों में आए नए वाहन, वहां पुराने का अनुबंध स्वत: निरस्त

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Aug 22, 2023

Chief Minister Anna Doots started supply of ration

Chief Minister Anna Doots started supply of ration

खंडवा. मुख्यमंत्री युवा अन्न दूतों ने नौ सेक्टरों में खाद्यान्न सप्लाई शुरू कर दी है। नए वाहनों के आने से परिवहनकर्ता का अनुबंध निरस्त हो गया। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद चौहान वेयर हाउस से खाद्यान्न की सप्लाई करने वाले अन्न दूतों को डिलेवरी ऑर्डर समय से नहीं मिल रहा है। इसकी सूचना के बाद गत दिनों जिला आपूर्ति नियंत्रक ने व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए हैं।

वेयर हाउस से उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न सप्लाई के लिए 17 सेक्टर बनाए गए हैं। इन सेक्टरों में मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत राशन सप्लाई करेंगे। पहले चरण में खंडवा समेत अन्य ब्लाक के नौ सेक्टरों में अन्न दूतों ने गोदाम से कंट्रोल की दुकानों पर खाद्यान्न की सप्लाई शुरू कर दी है। अन्न दूतों ने अधिकारियों को बताया कि कि चौहान वेयर हाउस में खाद्यान्न की लोडिंग समय से होने के बाद भी उन्हें डिलेवरी ऑर्डर शाम पांच बजे दिया जा रहा है। इससे उन्हें दिक्कत हो रही है। इसकी सूचना पर गत दिनों नियंत्रक ने गोदाम का निरीक्षण कर नागरिक आपूर्ति निगम को व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। उनके लौटने के बाद अभी भी गोदाम में कर्मचारियों की मनमानी जारी है।

आठ सेक्टरों में जल्द आएंगे नए वाहन

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत के नौ सेक्टरों के बाद अब शेष आठ सेक्टरों नए वाहनों से सप्लाई शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। शेष सेक्टरों की फाइलें स्वीकृत होकर बैंक पहुंच गई हैं। संभावना है कि जल्द ही शेष सेक्टरों में भी अन्न दूतों के नए वाहनों से खाद्यान्न की सप्लाई शुरू हो जाएगी। सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के पहले सप्लाई से परिवहनकर्ता की छुट्टी पूरी तरह से हो जाएगी।
नौ सेक्टरों में अन्न दूतों ने सप्लाई शुरू कर दी है। जिन सेक्टरों में नए वाहन आ गए हैं, वहां शर्त के अनुसार अनुबंध स्वत: निरस्त हो गए। इसी तरह शेष सेक्टरों में भी नए वाहनों के आने पर परिवहनकर्ता का अनुबंध खत्म हो जाएगा। वेयर हाउस की व्यवस्था में जल्द सुधार किए जाएंगे।

अनिल पाराशर, प्रभारी जिला प्रबंधक

बुरहानपुर के प्रबंधक को प्रभार

पीडीएस की सप्लाई में नई व्यवस्था शुरू होने के बाद भी चौहान वेयर हाउस में कर्मचारियों की मनमानी जारी है। बताया गया कि नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अतुल गीते का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसका प्रभार आगामी आदेश तक खंडवा में व्यवस्था बनाने के लिए बुरहानपुर के प्रबंधक अनिल पाराशर को सौंपा गया है।