शिकायत निराकरण में खंडवा पुलिस 21, बड़वानी 23वें पायदान पर
खंडवा. सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में प्रदेश स्तर पर निमाड़ रेंज का खरगोन जिला द्वितीय समूह में फिर पहले पायदान पर रहा। शिकायत निराकरण की ग्रेडिंग लिस्ट सोमवार को जारी हुई है। जिसमें खरगोन जिले ने बाजी मारते हुए पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है। जबकि प्रथम सूमह में शामिल होने के बाद बुरहानपुर पुलिस अब द्वितीय समूह में आकर 9वें नंबर पर है। खंडवा पुलिस ने 22 से 21वें पायदान और बड़वानी जिला 23वें नंबर पर पहुंच गया है।
देखें, किसे मिले कितने नंबर
शासन स्तर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, द्वितीय श्रेणी के 26 जिलों में खरगोन रेंज के जिला खरगोन को संतुष्टि के साथ शिकायत बंद करने पर 60 प्रतिशत वेटेज में 57. 3 नंबर मिले हैं। बुरहानपुर को 52.37, खंडवा को 49.91 और बड़वानी को 48.45 अंक मिले हैं। इसी तरह 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 प्रतिशत वेटेज में खरगोन को 18.69 अंक, बुरहानपुर को 14.24, खंडवा जिला पुलिस को 11.73 और बड़वानी को 12.65 अंक मिले हैं।
पीछे रह गई बड़वानी पुलिस
खरगोन रेंज का जिला खरगोन सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में द्वितीय समूह में पहले नंबर पर है। बुरहानपुर ने अपनी िस्थति को सुधारते हुए अक्टूबर माह में प्रथम समूह में जगह बनाई थी। लेकिन अब बुरहानपुर जिला फिर से द्वितीय समूह में आकर 9वें नंबर पर है। खंडवा जिले की पुलिस टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पा रही है। जबकि बड़वानी जिला इस बार निमाड़ रेंज में सबसे पीछे 23वें नंबर पर है।
20 नवंबर को जारी ग्रेडिंग
जिला खरगोन
प्राप्त शिकायतें- 400
कुल वेटेज स्कोर- 95.99
रेटिंग- ए
..............
जिला बुरहानपुर
प्राप्त शिकायतें- 173
कुल वेटेज स्कोर- 86.61
रेटिंग- ए
..............
जिला खंडवा
प्राप्त शिकायतें- 351
कुल वेटेज स्कोर- 81.61
रेटिंग- ए
...........
जिला बड़वानी
प्राप्त शिकायतें- 161
कुल वेटेज स्कोर- 81.04
रेटिंग- ए