2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठगी का नया तरीका: घर की चौखट पर आकर ठग लेते हैं बदमाश

ऑर्डर कैंसल कराने पूछते हैं ओटीपी, ठग की शक्ल में आते हैं डिलेवरी बॉय, ओटीपी बताते ही खाली हो जाता है खाता

2 min read
Google source verification
CHEATING : रतन टाटा से मुलाकात का झांसा देकर महिला से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी

CHEATING : रतन टाटा से मुलाकात का झांसा देकर महिला से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी

खंडवा. अगर आपके घर कोई डिलेवरी बॉय आकर कहता है कि पार्सल आया है, जबकि आपने कोई ऑर्डर ही नहीं किया, तो सतर्क रहें। डिलेवरी बॉय की शक्लमें वह ठग हो सकता है। कुछ राज्यों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कुरियर या डिलेवरी बॉय आकर घर का दरवाजा खटखटाते हैं। जब आप मना करते हैं कि कोई ऑर्डर ही नहीं किया तो वही कुरियर वाला ऑर्डर कैंसल कराने को कहता है। इसके लिए वह एक ओटीपी सेंड कराता है, जिसे बताते ही खाते ही रकत पल भर में पार हो जाती है। इसलिए ध्यान रखें कि ऐसा कोई वाक्या आपके सामने आता है तो सावधानी बरतें।
ऐसे समझें ठगी का खेल
आपने कोई ऑन लाइन ऑर्डर नहीं किया है। इसके बावजूद आपी चौखट पर एक डिलेवरी बॉय की शक्ल में ठग आता है। आप कहेंगे कि आपने कोई ऑर्डर किया ही नहीं। ठग कहेगा कि आपने नहीं किया ऑर्डर तो कैंसल करा देते हैं। फिर वो एक फर्जी कॉल सेंटर से आपकी बात कराएगा और फिर ओटीपी मांगेगा। ओटीपी देते ही आपके खाते से रकम ट्रांसफर हो जाएगी। इस दौरान डिलेवरी बॉय भी रफूचक्कर हो जाता है।
रहता है खाते का पूरा डिटेल
ठगी करने वाले इस गिरोह के पास उन लोगों का पूरा बैंक डिटेल होता है, जिन पर इनको निशाना साधना होता है। आपका नाम, मोबाइल नंबर, खाते का नंबर, घर व ऑफिस का पता सब कुछ ठगों के पास होता है। ठगी करने के लिए यह बदमाश समय और जगह का खास ध्यान रखते हैं, ताकि अपराध करते समय यह पकड़ में नहीं आ सकें। यह बात भी सामने आई है कि ठगी से पहले जगह की रैकी भी यह बदमाश कर लेते हैं।
कॉल तो अभी भी आ रहे
कुरियर या डिलेवरी बॉय वाला तरीका नया है। लेकिन पुराने तरीके ठगों ने अब भी बंद नहीं किए। अब भी लोगों के मोबाइल फोन पर कॉल आ रहे हैं और जागरूकता के अभाव में अब भी कुछ लोग इनका निशाना बन रहे हैं। जबकि ऑन लाइन ठगी से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन और कई समाजसेवी संस्थाएं पुरजोर प्रयास में जुटी हैं।