22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने किया बड़ा ऐलान, 468 करोड़ की सिंचाई योजना, हर जिले में बनेगा श्रीकृष्ण का वृंदावन गांव

Adarshgaon Vrindavan: मुख्यमंत्री ने हर जिले में श्रीकृष्ण के नाम पर वृंदावन गांव और हर शहर-गांव में गीता भवन बनाने का ऐलान किया। उन्होंने सिंचाई, सड़क और स्वास्थ्य योजनाएं भी घोषित कीं।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Akash Dewani

May 02, 2025

CM Mohan Yadav announced to build Adarshgaon Vrindavan and Gita Bhawan every district in every city and village in khandwa mp news

Adarshgaon Vrindavan: तेंदूपत्ता, वन समितियों और जनजातीय समेलन में गुरुवार को खंडवा के हरसूद पहुंचे सीएम मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर हर जिले में आदर्शगांव वृंदावन और श्रीकृष्ण के गीता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने गीता भवन बनाने की घोषण की। सीएम ने कहा कि गीता भवन पहले नगर पालिकाओं में बनेंगे, उसके बाद नगर पंचायतों में निर्माण होगा। नगर पंचायतों के बाद गांव-गांव तक गीता भवन बनाए जाएंगे।

छेड़ोगो तो छोड़ेंगे नहीं

सीएम ने यह भी कहा कि कश्मीर का अमन-चैन हमारे पड़ोसियों को हजम नहीं हो रहा था। पहलगाम में हमला करके उस अमन चैन का पटरी से उतारे की कोशिश की गई। मोदी सरकार का संकल्प है कि छेड़ोगो तो छोड़ेंगे नहीं। दुश्मन कहीं भी छिपे होंगे तो हमारी सेना उनको खोजकर सजा देगी। कार्यक्रम में आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक, नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे, महापौर सहित बड़ी संया में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - धूप में धरने पर बैठीं मां-बेटी तो एसपी ने टीआई पर लिया एक्शन…

हट का उ‌द्घाटन

सिंगाजी के चारखेड़ा मनोरंजन एवं वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र अंतर्गत कैफेटेरिया, मूविंग हट, 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल, 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल खालवा का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र नया हरसूद के 67. 85 किमी आंतरिक मार्ग का उन्नयन का भूमिपूजन भी किया।

इरिगेशन की घोषणा

मुख्यमंत्री ने हरसूद क्षेत्र में 35 गांवों में सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना की घोषणा की है। इसमें अलग से 45 करोड़ की एक अन्य सिंचाई योजना शामिल है। खिरकिया-हरसूद मार्ग के मरमत के लिए घोषणा की है।