31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Rise School : अतिथि शिक्षकों के भरोसे कोर्स, दो साल से नहीं चलीं बसें, जानिए क्यों

शिक्षकों के स्वीकृत पद 42, पदस्थ 26, रखे जाएंगे अतिथि शिक्षक

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jul 26, 2023

CM Rise School : Guest teachers rely on courses

CM Rise School : Guest teachers rely on courses

खंडवा. सीएम राइज स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्धारित मापदंड पर बच्चों को सुविधाएं नहीं मिल रही। नए शैक्षणिक सत्र में पढ़ने के लिए न तो भवन और न ही पर्याप्त शिक्षक मिले। नई नियुक्तियों के बाद भी इस साल बच्चों को कोर्स अतिथि शिक्षक से पढ़ंगेे। स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की कमी है। कमेस्ट्री, लैब, संस्कृति, आइटी समेत अन्य कई विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है। स्कूल आने जाने के लिए बस सेवाएं भी अभी तक नहीं शुरू हो सकी है।

12 की जगह मात्र चार कमरे में चल रहीं कक्षाएं

जिला मुख्यालय पर सीएम राइज स्कूल बीएड कालेज परिसर में संचालित होता है। यहां 9 वीं से 12 वीं तक 667 बच्चे दर्ज हैं। शिक्षकों के पदों की स्वीकृति 42 है। पदस्थ 26 शिक्षक हैं। प्रिसिंपल का पद भी प्रभार पर है। 16 विषय विशेषज्ञों के पद रिक्त हैं। इनकी जगह अतिथि शिक्षक रखे जाएंगी। यहां पूरी क्षमता से कक्षाएं चलाने कम से कम 12 कमरे चाहिए। लेकिन चार कमरे पूरी कक्षाएं चलती हैं। कभी कभी कुछ कक्षाएं पोर्च पर लगती हैं। कहने को स्मार्ट कक्षाएं चलती हैं। लेकिन अभी तक इंटरनेट सेवाएं नहीं हैं। स्मार्ट कक्षा चलाने के लिए सामग्री पर धूल जम रही है। कंप्यूटर लैब में शिक्षक नहीं हैं। इसी तरह आइटी, संस्कृतिक, केमिस्ट्री की एक भी कक्षाएं नहीं चली। व्यवस्थाएं सीबीएसई की तर्ज हैं।

बस सेवा के लिए दो साल से आगे नहीं आ रहे वेंडरसीएम राइज स्कूल चालू होने के बाद बच्चों को बस सुविधाएं अभी तक चालू नहीं हो सकी हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने आनंद नगर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बस सुविधा देने के लिए तीन बार टेंडर निकाला। लेकिन शर्त ऐसी कि कोई वेंडर टेंडर के लिए आगे नहीं आ रहा है। तीसरी बार टेंडर निकाला गया है। अभी तक किसी वेंडर ने टेंडर नहीं डाला है। प्रति छात्र हर माह एक हजार रुपए बस चालक को दिया जाएगा। कंडीशन यह कि बस में महिला परिचालक रखना होगा। बसों को स्कूल में ही रखना होगा। जिला स्तरीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी शासन को भेजकर इतिश्री कर ली है।
प्राथमिक सेमाध्यमिक तक भी व्यवस्थाएं बैसाखी

सीएम राइज के प्राथमिक और हायर सेकंडरी स्कूलों में भी निर्धारित मापदंड की व्यवस्थाएं बैसाखी के भरोसे चल रहीं हैं। परिसर में इस साल भी कक्षा 3 के बच्चे फर्श पर बैठ रहे हैं। एक से आठ तक 340 बच्चे हैं। पहली व दूसरे के बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं। कंप्यूटर लैब के लिए जगह नहीं है। परिसर में रेलवे कॉलोनी के माध्यमिक स्कूल की तीन कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। इसके अलावा आदिवासी बालक छात्रावास होने से सीएम राइज स्कूल की व्यवस्थाएं पूरी क्षमता से शुरू नहीं हो पा रहीं हैं। हेडमास्टर आइआइएम संस्थान इंदौर चार दिवसीय प्रशिक्षण के लिए गई हैं।

उधार के भवन में चल रहे स्कूल

सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। लेकिन कागजी प्रक्रिया के चलते अभी तक टेंडर तक नहीं कर सकें हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्माण एजेंसी को कई बार पत्र लिखा। शासन की निर्माण एजेंसी ने अभी तक निर्माण शुरू करने टेंडर प्रक्रिया तक पूरी नहीं कर सका है। विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

शिक्षकों की नई नियुक्ति में कई शिक्षकों के पद भरे गए हैं। खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों रखे जाएंगे। विषय विशेषज्ञों के आवेदन भी मांगे गए हैं। स्कूल भवन निर्माण और बसों के संचालन के लिए टेंडर निकाले गए हैं। जल्दी ही सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी।

पीएस सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी