1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर का कॉलेज के दिव्यांग बच्चों ने ऐसे किया स्वागत, आप भी रह जाएंगे दंग

कलेक्टर ने संस्था प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन के साथ अंकुर योजना के तहत पौधरोपण के लिए किया निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 04, 2022

Divyang children of the college welcomed the collector like this

Divyang children of the college welcomed the collector like this

खंडवा. कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने एसएन कॉलेज का किया निरीक्षण। गुरुवार को नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह का पहले आगमन पर स्वयं सेवकों और दिव्यांग विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया । खेल मैदान में हो रहे निर्माण कार्यों, अंकुर योजना के तहत लगाए गए पौधों सहित खेल मैदान की बाउंड्री दीवार के समीप भराव का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संस्था प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन के साथ अंकुर योजना के तहत वृक्षारोपण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।

परिसर में स्थलों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने संस्था प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन के साथ अंकुर योजना के तहत वृक्षारोपण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से संक्षिप्त चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि वे भविष्य में विद्यार्थियों को पर्याप्त समय देकर उनसे संवाद करेंगे। कलेक्टर ने महाविद्यालय के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संस्था प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन के साथ अंकुर योजना के तहत वृक्षारोपण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।

अंकुर योजना के तहत रोपे जाएंगे पौधे
कलेक्टर ने संस्था प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन के साथ अंकुर योजना के तहत वृक्षारोपण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। खेल मैदान में हो रहे निर्माण कार्यों, अंकुर योजना के तहत लगाए गए पौधों सहित खेल मैदान की बाउंड्री दीवार के समीप भराव का निरीक्षण किया। साथ ही उक्त कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पी.के. पाटिल, डॉ एम.के.डी. अग्रवाल, डॉ. विवेक केशरे, डॉ. वीएस, क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार अब्राहम उपस्थित थे।