24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर बोले-आवारा कुत्तों व सुअरों पर कार्रवाई करो

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं किए जाने पर होगी कार्रवाई , कलेक्टर ने कहा...

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 07, 2022

Collector said - take action against stray dogs and pigs

Collector said - take action against stray dogs and pigsv

खंडवा. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई को कहा है। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा, नगरीय प्रशासन, सेल टेक्स, सहकारिता, खनिज, आबकारी, नर्मदा घाटी, बैंक, नगर निगम, आदिम जाति कल्याण विभाग, मण्डी, कृषि, रेशम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन, कौशल विकास आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा की।

सुअरो को पकडऩे की कार्रवाई करें
उन्होंने आयुक्त नगर निगम को सफाई के स्तर में सुधार तथा आवारा कुत्तो एवं आवारा भटक रहे सुअरों के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह पशुपालन विभाग के उप संचालक से जिले में संचालित गौशाला की जानकारी लेते हुए पशुओं के लिए भूसा, पशु के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह जिले में संचालित नल जल योजना के तहत गांवों में पेयजल की आपूर्ति तथा जहां पर नल नहीं लगाए गए है के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

संतुष्टपूर्ण करें कार्रवाई
इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक न्याय तथा स्कूल शिक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को संतुष्टिपूर्ण तरीके से सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के निर्देश दिए। जिला अधिकारियों द्वारा संतुष्टिपूर्ण कार्यवाही नहीं किए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद
इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभागों के अधिकारियों को संतुष्टिपूर्ण तरीके से सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर एसएल सिंघाडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।