22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिलेभर के प्राचार्यों के सामने कलेक्टर ने डीईओ को बैठक से बाहर निकाल दिया

तत्काल पदभार से मुक्त कर दिया

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Jul 05, 2018

Collector was angry at the District Education Officer

Collector was angry at the District Education Officer

खंडवा. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी से काम में लापरवाही को लेकर कलेक्टर विशेष गढ़पाले इस तरह नाराज हुए कि उन्हें कलेक्ट्रेट में आयोजित जिलेभर के प्राचार्यों की बैठक से बाहर कर दिया।
शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाने और शिक्षा में सुधार को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलेभर के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। सभागार में सभी प्राचार्य जुट गए। मीटिंग शुरू ही हुई कि कलेक्टर गढ़पाले ने प्रभारी डीईओ सोलंकी से सवाल शुरू किए। सोलंकी सही जवाब नहीं दे पाए तो कलेक्टर ने कहा कि 20 दिन में टाइम नहीं मिला। आपका स्थानांतरण उज्जैन हो गया है, आपको जाना ही है तो जाइए। यहां अधूरे मन से काम मत कीजिए। अब आप मीटिंग से बाहर जाइए। आपको पदभार से मुक्त किया जाता है। सोलंकी संकोच करने लगे तो कलेक्टर ने दोबारा दोहराया। सोलंकी जाने लगे तो उन्हीं से पूछा कि आप ही बता दीजिए पदभार किसे दें। उनके बताने पर एसी ट्राइबल नीलेश रघुवंशी को पदभार दिया गया।

साढ़े सात साल का कार्यकाल, 12 जून को स्थानांतरण
स्कूल शिक्षा विभाग ने पीएस सोलंकी को जिला शिक्षा केंद्र उज्जैन के जिला परियोजना समन्वयक पद पर पदस्थ किया है। ये आदेश 12 जून को हो हुए थे लेकिन उनके स्थान पर नए डीईओ हरदा से जेएल रघुवंशी अब तक नहीं आए हैं। एेसे में सोलंकी भी यहां से नहीं गए थे। सोलंकी के पास डीईओ के साथ ही डीपीसी, एडीपीसी रमसा और सहायक संचालक पद की जिम्मेदारी भी थी। 2011 के मार्च से खंडवा जिले में थे। डीपीसी के पद पर करीब साढ़े चार साल रहे।

ये भी जानिए...
- साक्षर भारत अभियान को लेकर कलेक्टर ने बैठक में जनअभियान परिषद सहित शिक्षा को लेकर अच्छा काम करने वालों के साथ बैठक करने को कहा। सोलंकी ने सिर्फ जिला शिक्षा केंद्र तक ही सूचना रखी।
- बुधवार को हुई बैठक के लिए भी तैयारी नहीं करके आए, जबकि प्रेजेंटेशन बनाया जाना था। एेसा भी नहीं हुआ। इन बातों को लेकर कलेक्टर ने गुस्सा जाहिर किया। सोलंकी ने डीईओ ऑफिस जाकर आदेश आने तक फाइलें निपटाईं।

- प्यार से बाहर कर पदभार मुक्त किया
प्रभारी डीईओ व डीपीसी सोलंकी को प्यार से बैठक से बाहर जाने के लिए कहा। उनसे ही पूछा कि किसे प्रभार दें। सोलंकी को पदभार मुक्त कर एसी ट्राइबल को जिम्मेदारी सौंपी है।
विशेष गढ़पाले, कलेक्टर

- कल उज्जैन जाकर ज्वॉइन करूंगा
मैं तीन दिन से शिक्षा मंत्री के साथ प्रोटोकॉल में था। बुधवार सुबह एमएलबी में बैठक लेकर प्राचार्यों से चर्चा की। तैयार करके कलेक्ट्रेट गया था। अब मैं शुक्रवार को उज्जैन ज्वॉइन करूंगा।
पीएस सोलंकी, निवर्तमान प्रभारी डीईओ