
Colonizer sacrificed 70 trees for plotting
खंडवा. प्लॉटिंग करने के लिए मशीन से पेड़ उखाड़ने वाले कॉलोनाइजर ने 70 से अधिक हरे पेड़ों की बलि चढ़ाई है। इस पर कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है। पौध रोपण की प्रोजेक्ट रिपोर्ट जांचने के बाद यह बात सामने आई है कि 70 से ज्यादा पेड़ नष्ट किए गए हैं। जो प्रतिवेदन बनाया गया है उसमें काटे गए पेड़ों के साथ इस बात का भी जिक्र है कि जांच करने पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन राजोरिया से कॉलोनइर ने अभद्रता की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब कॉलोनाइजर पर कार्रवाई तय होगी।
गौरतलब है कि खंडवा- हरदा मार्ग में रतागढ़ के पास सड़क किनारे लगे पेड़ कॉलोनाइजर ने मशीन से उखाड़ दिए। इस ममाले में जांच करने पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन राजोरिया से भी कॉलोनाइजर बलराम गोलानी ने अभद्रता की थी। जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। जांच दल में शामिल हल्का 83 के पटवारी सुभाष गाडवे ने बताया था कि आराजी नंबर 432 व 433/1, 433/2 को लेबल कर उसमें प्लाटिंग करने की योजना भूमि स्वामी की है। आराजी 432 के मालिक पूजा पति बलराम गोलानी, विनीता पति राजेश, राजेश पिता दरियावचंद, कपिल पिता कैलाश चंद हैं। इसी तरह आराजी 433 के मालिक अनंतलाल बम हैं।
20 लाख में हुआ था पौधरोपण
वन विभाग ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को देखा तो पता चला कि वर्ष 2009 में दो किमी में करीब 20 लाख रुपए खर्च कर पौधरोपण किया था। प्रत्येक दो मीटर में दोहरी लाइन पर दो- दो पौधे लगाए गए थे। कॉलोनाइजर ने 70 मीटर से अधिक क्षेत्र में पेड़ नष्ट किए हैं। इस लिहाज 70 से अधिक पेड़ आंके गए हैं।

Published on:
23 Oct 2022 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
