25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की महिला प्रत्याशी को मिला ऑफर, पोस्टर लगाकर जवाब दिया- ‘गरीब हूं, बिकाऊ नहीं’

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से लगवाया गया पोस्टर...

2 min read
Google source verification
khandwa.jpg

खंडवा. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं चुनावी सरगर्मियां और प्रचार तेज होता जा रहा है। इसी बीच जोड़-तोड़ की सियासत भी जारी है। विरोधियों को नाम वापसी और मैदान छोड़ने के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खंडवा में सामने आया है जहां महिला कांग्रेस प्रत्याशी को मैदान छोड़ने का ऑफर मिला तो उसने पोस्टर लगाकर ऑफर का जवाब दिया। महिला कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से लगाया गया पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

'गरीब हूं, बिकाऊ नहीं'
मामला खंडवा के रामगंज वार्ड का है जहां से कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए ओबीसी महिला प्रत्याशी हेमलता सेन को मैदान में उतारा है। हेमलता के पति धीरज सेन वार्ड में ही सैलून की दुकान चलाते हैं। खुद हेमलता भी झाड़ू पोछा लगाकर आजीविका चलाने में पति का सहयोग करती है। वहीं बीजेपी की तरफ से रामगंज वार्ड से दीपू राठौर प्रत्याशी हैं जो समोसे कचौरी का ठेला लगाते हैं। जिनका एक आलीशान मकान भी निर्माणाधीन है। बीते दिनों कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता सेन को मैदान से हटने का ऑफर दिया गया आला नेताओं ने भी पूरा जोर लगाया लेकिन हेमलता ने नाम वापस नहीं लिया। हेमलता की ओर से जवाब देते हुए एक पोस्टर वार्ड में लगाया गया है जिसमें लिखा है कि मैं बिकाऊ नहीं हूं, गरीब हूं और ईमानदार हूं।

यह भी पढ़ें- दो मिनिट की पहली मुलाकात में एक-दूसरे को दे बैठे दिल, दूसरी बार मिले तो कर ली शादी

महापौर पद के पांच प्रत्याशी
नगरीय चुनाव में पांच महापौर के उम्मीदार हैं। इसके अलावा 170 पार्षद पद के उम्मीदार चुनाव मैदान हैं। इसमें कांग्रेस के 50 व भाजपा के 49 उम्मीदार हैं। शेष 71 उम्मीदार छोटे राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगरीय चुनाव में राजनीतिक दलों की अपेक्षा कई निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं जो सबसे कम उम्र के हैं। मोहम्मद उसमा की उम्र 21 साल है। इसी तरह कई अन्य निर्दलीय समेत छोटे दलों के उम्मीदारों की उम्र 21 से 25 के बीच है।

यह भी पढ़ें- ऑफिस से शुरु हुई दोस्ती प्यार में बदली, बर्थ-डे पर प्यार का इजहार कर बनाया हवस का शिकार