
Current running on bamboo bat, electric meter hanging on pole
खंडवा. शहर में व्यवस्थित बिजली सप्लाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो गए। इसके बावजूद शंकर नगर में लोगों के सिर पर ’मौत’ मंडरा रही है। हैरानी की बात तो यह कि रहवासियों के कनेक्शन लेने के बाद भी मोहल्ले में बांस-बल्ली पर करंट दौड़ रहा है। यहां हर समय हादसे की आशंका बना रहती है। शहर के रवीन्द्र नगर एरिया में स्थित शंकर नगर में एक खंभे से मोहल्ले के करीब पच्चीस घरों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। खंभे में 20 से अधिक मीटर बाक्स लटका दिए गए हैं।
आए दिन शार्ट सर्किट होने से आस-पास के रहवासी भयभीत
आए दिन शार्ट सर्किट होने से आस-पास के रहवासी भयभीत रहते हैं। इसकी सूचना अधिकारियों कोे दी गई है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोहल्ले के रघुवीर कनाड़े कहते हैं पिता जी के नाम से कनेक्शन लिया है। इसके बाद भी विद्युत मीटर खंभे में लटका दिया है। लकड़े के खंभे के सहारे जैसे-जैसे घर तक कैबिल ले गए हैं। ये कहानी अकेले रघुवीर की नहीं बल्कि बीस से अधिक कनेक्शनधारियों की है।
खंभे टेढ़े होने की 11 शिकायतें
सीएम हेल्पलाइन पर बिजली विभाग की 100 से अधिक शिकायतें हैं। इसमें 11 शिकायतें खंडे टेढ़े होने की है। कई बार हादसा होते-होते बचा। सूचना के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हाइवॉल्टेज से खराब हो रहे आदि की 70 से अधिक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर निराकरण के लिए लंबित हैं। सीएम हेल्पलाइन पर ट्रांसफार्मर बदले की 9 शिकायतें निराकरण के लिए लंबित हैं। इसी तरह बिल में गड़बड़ी की 20 से अधिक शिकायतें पहुंची है।
Published on:
14 Aug 2022 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
