
Dattatreya Bhagwan Datta Mandir Datta Jayanti Khandwa
अहमदपुर खैगांव. बुधवार को क्षेत्र में सुबह से ही गहमागहमी मची हुई है। दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर उनके भक्त धूमधाम से उत्सव मना रहे हैं, पूजा-पाठ कर रहे हैं। मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में दत्त महाराज के नाम से जाने जाते भगवान दत्तात्रेय की यहां खासी आराधना की जाती है।
श्रीदत्त जयंती पर ग्राम में भी गहमागहमी है। यहां दत्त मंदिर स्थित है जिसके कारण आसपास के गांव के लोग भी यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। दत्त महाराज का यह मंदिर बहुत प्राचीन है और इसकी क्षेत्र में अनूठी ख्याति है। प्राचीन दत्त मंदिर का निर्माण सन 1907 में हुआ था। 112 वर्ष पूर्व बने इस मंदिर में दत्त महाराज की नित्य पूजा अर्चना की जाती है।
श्रीदत्त मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन
सालों पुराने मंदिर की अवस्था जीर्णशीर्ण होने पर ग्रामीणों ने अब नए मंदिर निर्माण का निर्णय लिया है। दत्त जयंती के पावन मौके पर मंदिर नवनिर्माण का भूमि पूजन किया गया। इसके लिए भूमिपूजन स्वामी विवेकानंदपुरी ने किया। इस मौके पर सुबह मंदिर की साफ-सफाई कर भगवान दत्त महाराज का शृंगार किया गया। पूजन आरती के बाद प्रसादी वितरण भी हुआ। आर्किटेक्ट श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। नवनिर्माण के बाद यह क्षेत्र का सबसे भव्य दत्त मंदिर हो जाएगा।
Published on:
11 Dec 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
