
खंडवा. खंडवा में एक 17 साल की युवती ने माता-पिता की डांट से दुखी होकर कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बेटी के लव अफेयर के बारे में पता चलने के बाद माता-पिता ने सवाल उठाए और बेटी को डांटा था। यही बात बेटी को इस कदर बुरी लगी की उसने मौत को गले लगा लिया। बेटी के द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है। पुलिस परिजन के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
प्यार करने से रोका तो दे दी जान
घटना खंडवा जिले के पिपलोदा थाना इलाके के चिचखेड़ा गांव की है जहां रहने वाली 17 साल की युवती निकिता (बदला हुआ नाम) ने खेत में बने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि निकिता का एक लड़के के साथ लव अफेयर चल रहा था और ये बात उसके घरवालों को पता चल गई थी। बेटी के लव अफेयर का पता चलने के माता-पिता ने उसे डांटा था और सवाल उठाते हुए कहा था कि इस उम्र में इस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए इन चक्करों में मत पड़ो और उस लड़के दूर रहने के लिए भी कहा था। माता-पिता की डांट बेटी को इस कदर नागवार गुजरी की वो घर से खेत पर बने कुएं पर गई और छलांग लगा दी।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
बेटी जब बहुत देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजन ने उसकी तलाश की। ढूंढते ढूंढते परिजन खेत पर पहुंचे तो कुएं में निकिता (बदला हुआ नाम) की लाश नजर आई। बेटी की लाश देख माता-पिता हैरान रह गए उनके होश उड़ गए। परिजन ने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में परिजन ने लव अफेयर की बात बताई है और ये भी बताया है कि बेटी को माता-पिता ने डांटा था संभवत: इसी से दुखी होकर बेटी ने जान दी है। मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा
Published on:
27 Jan 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
