22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय श्रीराम लिखी भगवा साड़ी की बाजार में बढ़ी मांग

बाजार में अयोध्या प्रिंट साड़ियों की डिमांड है।

less than 1 minute read
Google source verification
जय श्रीराम लिखी भगवा साड़ी की बाजार में बढ़ी मांग

अयोध्या प्रिंट साड़ी देखते हुए महिला।

खंडवा. बाजार में अयोध्या प्रिंट साड़ियों की डिमांड है। साड़ियों पर राम मंदिर का चित्र और जय श्री राम लिखा हुआ है। इस साड़ी को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित है। महिलाओं की डिमांड अधिक होने से बाजार में अयोध्या प्रिंट साड़ी की कमी हो गई है।

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोग उत्साहित है। महिलाएं में भी श्रीराम के मंदिर को लेकर उत्साह बना हुआ हैं। इस बीच बाजार में अयोध्या प्रिंट साड़ियां आ गई हैं। अयोध्या प्रिंट इन साड़ियों का महिलाओं में क्रेज है। दुकानों पर 500 से 1000 रुपए के बीच यह विशेष साड़ी बिक रही है। साड़ी व्यापारी वैभव शादीजा ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बाजार में अयोध्या प्रिंट साड़ी की मांग है। साड़ी में जय श्रीराम लिखा होने के साथ ही मंदिर का प्रिंट है। भगवा रंग में अयोध्या प्रिंट साड़ियों को लेकर महिलाओं में क्रेज हैं। महिलाएं दो से तीन साड़ियां खरीद रही है। महिलाओं का कहना है कि यह साड़ी वे प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पहनेंगी और अपने आराध्य श्रीराम भगवान की पूजा करेंगी। मांग अधिक होने से फिलहाल बाजार में साडिय़ों की कमी है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दुकान को भी फूल व गुब्बारों से सजाया जाएगा। दुकान में भी उत्सव मनाएंगे। साड़ी खरीदने आई सपना जाधव ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर काफीउत्साह है। इस दिन घर को दीपावली की तरह सजाया जाएगा।

टी-शर्ट भी बाजार में छाई हुई है

भगवान श्रीराम की फोटो और जय श्रीराम लिखी हुई टीशर्ट भी बाजार में उपलब्ध हैं। युवा टीशर्ट खरीद रहे हैं। लेकिन इस बार बाजार में जय श्रीराम लिखी साडिय़ों की डिमांड अधिक हैं। महिलाएं समूह में दुकानों से साडिय़ां खरीद रही है।