19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमणकारियों ने विकास के आगे खड़ी कर दी दीवार, जानिए क्यों

पीडब्ल्यूडी की लगभग 325 करोड़ रुपए की लागत अलग-अलग आठ सड़कें निर्माणाधीन, जलकुंआ से भग्यापुर सड़क लंबे समय से निर्माणाधीन

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 26, 2022

Encroachment

Encroachment

खंडवा. जिले में अतिक्रमणकारियों ने विकास की रफ्तार धीमी कर दी है। पीडब्ल्यूडी, पीआइयू समेत अन्य विभागों के निर्माणाधीन व नए प्रस्तावित सड़क, शासकीय भवन समेत छात्रावास व अन्य निर्माण कार्य प्रभावित हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समीक्षा बैठकों में आदेश निर्देश तक सीमित है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई नहीं शुरू हुई।

325 करोड़ रुपए लागत की आठ सड़कें निर्माणाधीन

चालू वर्ष में पीडब्ल्यूडी की लगभग 325 करोड़ रुपए की लागत अलग-अलग आठ सड़कें निर्माणाधीन हैं। जलकुंआ से भग्यापुर सड़क लंबे समय से निर्माणाधीन है। विभागीय अधिकारियों का दावा है भग्यापुर से जलकुंआ को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण 90 फीसदी पूरा हो गया है। इसकी लंबी 22 किमी 700 मीटर है। भग्यापुर में सड़क पर अतिक्रमण के कारण निर्माण प्रभावित है। अतिक्रमण की सूचना पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने राजस्व विभाग को दी है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

अतिक्रमण से सड़क पर बना 90 डिग्री का मोड

भग्यापुर में निर्माणाधीन सड़क पर कब्जाधारी के रसूख के कारण पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क पर गांव के ही अजय सिंह, चयन सिंह के सामने सड़क को 90 डिग्री पर मोड़ दिया गया है। जबकि नक्शे पर सड़क पर मोड़ मामूली है। सरकारी भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण है। अतिक्रमणकारियों के रसूख के कारण विभागीय अधिकारी सड़क का एलायमेंट प्रभावित हो रहा है। कब्जा नहीं हटने के कारण सड़क का निर्माण भी प्रभावित है।

कब्जा हटवाने की कार्रवाई की जा रहीसड़कें निर्माणाधीन हैं। कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों का कब्जा है। उसे खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है।

हृदेश आर्य,कार्य पालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी
अधिकारी मामले को देख रहे हैसड़क निर्माण में दीवार आ रही है, तहसीलदार और पटवारी निरीक्षण के लिए आए थे। पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग के अधिकारी मामले को देख रहे हैं।

राजेश, पंचायत सचिव, भग्यापुर