नेता, अफसर व कार्यकर्ता जुटेचार्टर प्लेन से जब दादू की पार्थिव देह खंडवा की हवाई पट्टी पर लाई गई तब उनके सम्मान में यहां भाजपा नेता, महापौर सहित अन्य उपस्थित रहे। जबकि कलेक्टर स्वाति मीणा नायक और एसपी एमएस सिकरवार, एडीएम अनुराग सक्सेना, एसडीएम शाश्वत शर्मा, सीएसपी शेष नारायण व अन्य ने पुष्पचक्र अर्पित किए। दो मिनट का मौन रखा गया।