2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिफरेंट एंगल: पहली बार एक दिन में तीन चार्टर प्लेन, एक ही समय में दो एक साथ खड़े रहे

पत्रिका विशेष: दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता एयर ट्रैफिक से सांमजस्य के बाद ही इन तीन चार्टर प्लेन की उड़ान तय हो पाई, जिला प्रशासन समय प्रबंधन में लगा रहा, हवाई पट्टी पर तैनात रहे प्रशासनिक अफसर, व्यवस्थाएं भी जुटाईं

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Jun 11, 2016

khandwa

khandwa

अमित जायसवाल

खंडवा. खंडवा की हवाई पट्टी के अब तक के इतिहास में शुक्रवार को एेसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में यहां तीन चार्टर प्लेन उतरे। एेसा भी पहली बार हुआ जब एक ही समय में यहां दो चार्टर प्लेन एक साथ खड़े रहे। दरअसल, नेपानगर विधायक राजेंद्र सिंह दादू के सड़क दुर्घटना में निधन के बाद उनकी पार्थिव देह को शुक्रवार सुबह 11.10 बजे चार्टर प्लेन से खंडवा लाया गया। यहां से उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव कान्हापुर के लिए सड़क मार्ग से भेजा गया। इसके बाद दो चार्टर प्लेन और उतरे। एक में विधायक राजेंद्रसिंह दादू के भाई छत्तीसगढ़ से आए जबकि दूसरे प्लेन में दादू के पीए रहे खंडवा निवासी रविंद्र अत्रे की पार्थिव देह लाई गई। दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता एयर ट्रैफिक से सांमजस्य मिलने के बाद ही इन तीन चार्टर प्लेन की उड़ान तय हो पाई।

यहां समझें...आखिर कब, कैसे और क्या हुआ...

पहला चार्टर प्लेन: सुबह 11.10 बजे हवाई पट्टी पर उतरा। इसमें नेपानगर विधायक रहे राजेंद्र सिंह दादू की पार्थिव देह लाई गई थी। ये प्लेन दिल्ली एयर ट्रैफिक से अनुमति लेकर आया था, मुंबई की अनुमति मिलने के सुबह 11.25 बजे उड़ान भरी।

दूसरा चार्टर प्लेन: दोपहर 12.35 बजे हवाई पट्टी पर दूसरा प्लेन आया। इसमें दादू के भाई जो कि डीन हैं, वो छत्तीसगढ़ सरकार से विशेष परमिशन लेकर आए। ये प्लेन कलकत्ता एयर ट्रैफिक से अनुमति लेकर आया था। मुंबई एयर ट्रैफिक ने इसकी उड़ान रोकी।

तीसरा चार्टर प्लेन: दोपहर करीब 2.30 बजे हवाई पट्टी पर तीसरा प्लेन आया। इसमें दादू के पीए रहे रविंद्र अत्रे की पार्थिव देह लाई गई थी। ये दिल्ली एयर ट्रैफिक से अनुमति लेकर उड़ान भरकर आया था। इसकी आमद के कारण ही दूसरे नंबर पर आए चार्टर प्लेन को यहां रोका गया था।

मुंबई से मिली अनुमति तब दोनों एक साथ उड़े

जब दो चार्टर प्लेन खंडवा हवाई पट्टी पर एक साथ हो गए तब इनकी उड़ान भरने की अनुमति मुंबई एयर ट्रैफिक द्वारा दी गई। कुछ देर की टाइमिंग अंतराल में इन दोनों चार्टर प्लेन ने उड़ान भरी।

नेता, अफसर व कार्यकर्ता जुटेचार्टर प्लेन से जब दादू की पार्थिव देह खंडवा की हवाई पट्टी पर लाई गई तब उनके सम्मान में यहां भाजपा नेता, महापौर सहित अन्य उपस्थित रहे। जबकि कलेक्टर स्वाति मीणा नायक और एसपी एमएस सिकरवार, एडीएम अनुराग सक्सेना, एसडीएम शाश्वत शर्मा, सीएसपी शेष नारायण व अन्य ने पुष्पचक्र अर्पित किए। दो मिनट का मौन रखा गया।

साए की तरह साथ रहे अत्रे

गुरुवार रात भीषण हादसे में नेपानगर विधायक राजेंद्र दादू के साथ ही उनके पीए खंडवा के नवचंडी क्षेत्र निवासी रविंद्र अत्रे ने भी दम तोड़ा। उनके मित्र कहते हैं कि रवि बेहद जिंदादिल इंसान थे। खकनार विकासखंड में लिपिक अत्रे अर्से से दादू के पीए रहे। जानने वाले कहते हैं कि रवि, दादू की परछाई बन चुके थे। अंतिम संस्कार खंडवा में किया गया।

एेसी है हवाई पट्टी...

03 किमी है शहर से दूरी

891 मीटर है लंबाई

10/28 अभिविन्यास

एलसीएन-10 है फुटपाथ की भार सहने की शक्ति

अराइवल व डिपारचर दोनों की है कैपिसिटी

ग्राउंड लाइटिंग फैसिलिटी वर्तमान में नहीं है यहां

(स्रोत: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया)

पहली बार ही हुआ एेसा

खंडवा की हवाई पट्टी के इतिहास में एेसा पहली बार ही हुआ है कि एक दिन में तीन चार्टर प्लेन यहां उतरे हों। टाइमिंग सांमजस्य के फेर में यहां दो प्लेन भी एक साथ खड़े रहे। हमने इसकी फोटोग्राफी व रिकॉर्डिंग भी कराई है।अनुराग सक्सेना, एडीएम, खंडवा

ये भी पढ़ें

image