
डिजिटल बाबा ने कथा वाचकों पर साधा निशाना
खंडवा. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और सीहोर के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर बड़ा हमला किया गया है। इन दोनों विख्यात कथावाचकों पर डिजिटल बाबा ने निशाना साधा है। उन्होंने सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव में भगदड़ में हुई मौतों के लिए स्पष्ट रूप से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।
प्रवास पर खंडवा आए डिजिटल बाबा ने मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सीहोर के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार करने के बहाने ये कथा वाचक अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं, जोकि बिल्कुल निंदनीय है।
डिजिटल बाबा ने सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव के संबंध में कहा, बिना तैयारी के हजारों की भीड़ इकट्ठा करते हैं, जिसमें भगदड़ होने पर लोगों की जान गई। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। यह कथा वाचक की जिम्मेदारी है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को भी नहीं बख्शा। डिजिटल बाबा ने हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सदी के महान वक्ताओं में से एक बताया लेकिन यह नसीहत भी दी कि वे अपने आसपास के वालंटियर, भाई और टीम में काम करने वालों को भी शिष्टाचार सिखाएं। ताकि वे कोई ऐसा काम नहीं करे, जिससे उनकी छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि जो आदमी दुनिया भर को संस्कार, शिष्टाचार, अनुसाशन का पाठ पढ़ाए उसका अपना भाई कितना बड़ा छिछोरा है, यह किसी से छिपा नहीं है।
डिजिटल बाबा नाम कैसे पड़ा? इस सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने बताया कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवा वर्ग को अध्यात्म, भारतीय संस्कृति, जीवन में कैसा व्यवहार करें, कैसे रहें इसके बारे में बताते समझाते हैं। इसके लिए टेक्निकल सपोर्ट और स्किल मेरे जीवन में है। युवाओं के जायके में रहकर उनको उनके ही तरीके से समझाते हैं। इसलिए युवा साथ रहते हैं।
Published on:
06 Mar 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
