
-अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी, यहां-वहां भटकते हैं मरीज-जरा भी स्थिति बिगडऩे पर मरीज को कर रहे रेफर
खंडवा. स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार वाले खंडवा जिले की तहसील हरसूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में वर्षों से डॉक्टरों की कमी बनी हुई है जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। डॉक्टरों के अभाव में यहां आने वाले थोड़े सीरियस मरीज को भी खंडवा रेफर कर दिया जाता है। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 डॉक्टर पदस्थ हैं। इनमें से एक के पास बीएमओ का प्रभार भी है। जिसके चलते अधिकांश समय मीटिंग, मानिटरिंग, जानकारी लेने-देने में ही निकल जाता है। शेष दो डॉक्टर बचते हैं जिन्हें आने वाले मरीजों की सारी बीमारियों का उपचार करना पड़ता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, एवं मेडिसीन विशेषज्ञ के पद वर्षों से खाली पड़े हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को यहां-वहां भटकते आसानी से देखा जा सकता है। डॉक्टरों के केबिन के बाहर कर्मचारी की ड्यूटी नहीं होने के कारण भी मरीज इस कमरे से उस कमरे डॉक्टरों को ढूंढते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर के केबिन के बाहर कर्मचारी तैनात नहीं होने के कारण दरवाजे पर मरीजों का जमावड़ा लगा रहता है। गत दिनों बीएमओ डॉ. महेश जैन के खंडवा मीटिंग में होने एवं डॉ. आशीषराज मिश्रा के खरगोन ट्रेनिंग में होने के कारण अस्पताल में आने वाले पूरे मरीजों का उपचार एकमात्र डॉ. नीलम मिश्रा को करना पड़ा। अस्पताल में एक ही डॉक्टर होने के कारण मरीजों का जमावड़ा उनके कक्ष के बाहर लगा रहा।
इन पदों पर भर्ती की दरकार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में 7 डॉक्टरों की दरकार है, किन्तु वर्तमान में केवल 3 डॉक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं स्टाफ नर्स के 9 पद स्वीकृत है लेकिन 3 स्टाफ नर्स हैं, बार्डवाय के 9 पदों की अपेक्षा 4 बार्डवाय हैं, डे्रसर के 2 पद हैं, लेकिन दोनों ही खाली पड़े हुए है वहीं फार्मासिस्ट के 3 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 1 पद ही भरा हुआ है।
इनका कहना है...
हमारे द्वारा समय-समय पर डॉक्टरों की भर्ती करने के लिए डिमांड भेजी जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में 11 डॉक्टर की दरकार है, क्योंकि हरसूद विकासखंड के अलावा खालवा विकासखंड के भी मरीज उपचार के लिए यहां आते हैं।
डॉ. महेश जैन, बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद
Published on:
14 Feb 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
